कोटद्वार : लाखों की मोबाइल के साथ पुलिस के हत्थे चढ़ा चोर, भेजा जेल

कोटद्वार पुलिस और CIU (क्राइम इंटेलिजेंस यूनिट) ने मोबाइल की दुकान पर लाखों की चोरी की घटना का खुलासा कर दिया है। पुलिस चोरी के आरोप में एक युवक को गिरफ्तार किया है।


पौड़ी गढ़वाल : शहर कोटद्वार से एक बड़ी ख़बर सामने आई है। कोटद्वार पुलिस और CIU (क्राइम इंटेलिजेंस यूनिट) ने मोबाइल की दुकान पर लाखों की चोरी की घटना का खुलासा कर दिया है। पुलिस चोरी के आरोप में एक युवक को गिरफ्तार किया है।

यह भी पढ़े : कोटद्वार में अवैध भंडारण सहित दो डंपर और एक लोडर सीज, पढ़े पूरा मामला

जानकारी के मुताबिक़, आपको बता दें, शहर कोटद्वार में कोरोना कर्फ्यू के दौरान 1 जून को चोर ने सुमन मार्ग स्थित मीना अग्रवाल की मोबाइल की दुकान से लाखों के मोबाइल चोरी कर लिए थे। कोटद्वार पुलिस ने अज्ञात चोर के खिलाफ चोरी का मुकदमा दर्ज कर छानबीन शुरू कर दी थी।

यह भी पढ़े : पौड़ी गढ़वाल के शहर कोटद्वार में अवैध शराब का चल रहा गोरखधंधा

जानकारी अनुसार, वहीं आज रविवार को पुलिस ने मुखबिर की सूचना पर सिताबपुर रोड स्थित आर्मी कैंटीन के पास से एक युवक को चोरी के 70 मोबाइल के साथ गिरफ्तार किया। पूछताछ में युवक ने अपना नाम फैजान बताया। पुलिस के मुताबिक चोर ने सरिए से दुकान का ताला तोड़कर लाखों के मोबाइल चोरी करने की घटना कबूली है। पुलिस के मुताबिक चोर मोबाइल को बेचने के लिए नजीबाबाद जा रहा था।

Post a Comment

0 Comments