दुःखद : उत्तराखंड में LLB की छात्रा ने जहर खाकर की आत्महत्या, पति और ससुर पर मुकदमा दर्ज

LLB छात्रा की आत्महत्या में कुंडा थाना पुलिस ने पति और ससुर के खिलाफ आत्महत्या के लिए उकसाने का मुकदमा दर्ज कर लिया है। पुलिस मामले की जांच कर रही है। 

Photo : Google

उत्तराखंड : प्रदेश में दहेज के लिए घरेलू हिंसा और महिला उत्पीडन के मामले थमने का नाम नहीं ले रहे हैं। ऐसे में एक मामला ऊधमसिंह नगर जिले से सामने आया है। LLB छात्रा की आत्महत्या में कुंडा थाना पुलिस ने पति और ससुर के खिलाफ आत्महत्या के लिए उकसाने का मुकदमा दर्ज कर लिया है। 

प्राप्त जानकारी के मुताबिक़, मूल रूप से राज्य के ऊधमसिंह नगर जिले की काशीपुर तहसील के कुंडा थाना क्षेत्र के बेतवाला निवासी रश्मि पुत्री जोगा सिंह की शादी 20 फरवरी 2018 को नादेही चीनी मिल निवासी राजीव के साथ हुई थी। 

बताया गया है कि शादी के कुछ समय बाद से ही राजीव उससे दहेज में एक स्विफ्ट डिजायर कार व नकदी की मांग करने लगा। इतना ही नहीं मांग पूरी नहीं होने पर वह उसे मारपीट कर प्रताड़ित करने लगा। रश्मि के भाई के मुताबिक रश्मि जैसे तैसे सब कुछ सहन कर रही थी परंतु शादी एक वर्ष बाद ही वह उसे मायके छोड़कर चले गया। जिस पर रश्मि ने अपने पति राजीव के खिलाफ दहेज उत्पीड़न की शिकायत महिला हेल्पलाइन काशीपुर में की गई। 

इस पर राजीव, केस वापस लेने के लिए रश्मि व उसके स्वजनों पर दबाव बनाने लगा। रश्मि के भाई के मुताबिक पति की प्रताड़ना से तंग आकर शुक्रवार को रश्मि ने जहरीला पदार्थ खा लिया। जिस पर परिजनों ने उसे मुरादाबाद रोड स्थित एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया। जहां उपचार के दौरान उसने दम तोड दिया। 

आरोप लगाया कि बृहस्पतिवार को रश्मि किला बाजार से होकर कोचिंग के लिए जा रही थी, रास्ते में उसके पति ने उसके साथ अभद्रता की और जान से मारने की धमकी दी। मृतका के पिता जोगा सिंह की तहरीर पर कुंडा थाना पुलिस ने पति राजीव कुमार और ससुर रामलाल सिंह के खिलाफ धारा 306 आइपीसी के तहत मुकदमा दर्ज कर लिया है।

Post a Comment

0 Comments