उत्तराखंड : DGP अशोक कुमार की फर्जी Facebook ID बनाकर मांगे पैसे, आप भी रहें सतर्क

पुलिस अधिकारियों के फर्जी आइडी बनाने के बाद अब साइबर ठग ने पुलिस महानिदेशक अशोक कुमार का फर्जी फेसबुक आइडी बनाकर पैसों की मांग करनी शुरू कर दी है। 


उत्तराखंड : साइबर ठगों का जाल दिन प्रतिदिन बढ़ता ही जा रहा है। आए दिन साइबर ठगों द्वारा किये गए मामले सामने आ रहे हैं। साइबर ठगों का मनोबल इतना बढ़ गया है कि वह पुलिस अधिकारियों तक नहीं छोड़ रहे। 

जानकारी मुताबिक़, तमाम पुलिस अधिकारियों के फर्जी आइडी बनाने के बाद अब साइबर ठग ने पुलिस महानिदेशक अशोक कुमार का फर्जी फेसबुक आइडी बनाकर पैसों की मांग करनी शुरू कर दी है। शहर कोतवाली पुलिस ने अज्ञात के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

शहर कोतवाली रितेश शाह ने बताया कि अज्ञात व्यक्ति ने डीजीपी की फेसबुक आइडी से उनकी फोटो डाउनलोड कर फर्जी फेसबुक आइडी अशोक कुमार आइपीएस के नाम से बना दी। डीजीपी की फोटो प्रोफाइल में लगाकर लोगों से पैसों की मांग की जा रही है। उन्होंने बताया कि इस संबंध में अज्ञात व्यक्ति के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है। आरोपित की पहचान करने के लिए जांच की जा रही है। जल्द ही आरोपित को गिरफ्तार कर लिया जाएगा।

Post a Comment

0 Comments