करीब 12 घंटे बाद क्रेन की मदद से कार को गड्ढे से बाहर निकाला गया। इसके लिए मजदूरों को काफी मशक्कत करनी पड़ी क्योंकि कार पूरी तरह से पानी में डूबी हुई थी और बाहर उसका कोई हिस्सा नहीं था।
मुंबई में मानसूनी बारिश की एक वजह सोशल मीडिया की चर्चा भी रही है. दरअसल, घाटकोपर इलाके का एक वीडियो रविवार को सोशल मीडिया पर वायरल हो गया जिसमें कंक्रीट के फर्श में छेद होने से एक कार पूरी तरह से पानी में डूब गई. अब रेस्क्यू के बाद कार गड्ढे से बाहर आ गई है।
जानकारी मुताबिक़, करीब 12 घंटे बाद क्रेन की मदद से कार को गड्ढे से बाहर निकाला गया। इसके लिए मजदूरों को काफी मशक्कत करनी पड़ी क्योंकि कार पूरी तरह से पानी में डूबी हुई थी और बाहर उसका कोई हिस्सा नहीं था. एक कर्मचारी को क्रेन की मदद से गड्ढे में चढ़ना पड़ा, फिर उसने कार को क्रेन की रस्सी से बांध दिया, तो कहीं खाई से कार निकली।
#WATCH | A crane pulls out a car that sunk in a sinkhole in Mumbai's Ghatkopar#Maharashtra pic.twitter.com/ZFn0ODsUu9
— ANI (@ANI) June 13, 2021
हादसे के वक्त बीएमसी ने बताया कि जिस जगह कार डूबी वह कुआं था, लेकिन रिहायशी सोसायटी ने उसे कुछ जगहों पर सीमेंट कंक्रीट से ढक दिया. तभी बारिश हुई तो कंक्रीट की सड़क धंस गई और हादसा हो गया। पुलिस ने कहा कि घटना रविवार सुबह राम निवास आवासीय सोसायटी, काम लेन, घाटकोपर पश्चिम में हुई। घटना में किसी के हताहत होने की सूचना नहीं है।
अधिकारी ने कहा, “आवासीय सोसायटी ने कंक्रीट के कुएं को सील कर दिया है और स्थानीय लोग अपनी कारों को पार्क करने के लिए जगह का इस्तेमाल करते हैं।” कार को बाहर निकाला गया तो स्थानीय पुलिस और ट्रैफिक पुलिस की टीम मौके पर पहुंच गई। निवासियों की सुरक्षा के लिए क्षेत्र को बंद कर दिया गया है।
उन्होंने कहा कि कुछ साल पहले आवासीय सोसायटी ने आरसीसी के काम के चलते आधे कुएं को बंद कर दिया था और इसका इस्तेमाल वाहनों की पार्किंग के लिए किया जाता था. बारिश का एक हिस्सा गिर गया, और कार डूब गई। शहर में भारी बारिश के बाद हुई इस घटना की बीएमसी ने जिम्मेदारी से इनकार किया है।
शिवसेना शासित नगर निगम ने एक बयान में कहा कि उसका इस घटना से कोई लेना-देना नहीं है। नगर निगम ने कहा, ”इस सोसायटी के आंगन में एक कुआं है। आधे क्षेत्र का प्रबंधन आरसीसी द्वारा किया जाता था। सोसायटी के लोगों ने अपनी गाड़ियां इलाके में खड़ी कर दीं।
0 Comments