उत्तराखंड : गला घोटकर एक व्यक्ति की हत्या, शव बगीचे में पड़ा मिला, जांच में जुटी पुलिस

जनपद नैनीताल के हल्द्वानी वनभूलपुरा थाना क्षेत्र के उजाला नगर इलाके में एक व्यक्ति की गला घोंट कर हत्या करने का मामला सामने आया है। बताया जा रहा है, शव एक बगीचे में पड़ा मिला। 


उत्तराखंड : जनपद नैनीताल के हल्द्वानी वनभूलपुरा थाना क्षेत्र के उजाला नगर इलाके में एक व्यक्ति की गला घोंट कर हत्या करने का मामला सामने आया है। बताया जा रहा है, शव एक बगीचे में पड़ा मिला। बगीचा दानिश नाम के व्यक्ति का बताया जा रहा है। सूचना मिलने पर मौके पर पहुंची पुलिस ने शव की शिनाख्त सोनू गुप्ता के रूप में की है। सोनू उजाला नगर का निवासी बताया जा रहा है।

जानकारी के मुताबिक़, पुलिस का कहना है, शुरूआती जांच पड़ताल में पुलिस द्वारा हत्या की आशंका जताई जा रही है। उसके गले में रस्सी का निशान भी हैं। मौके पर पहुंची पुलिस और फॉरेंसिक की टीम ने सभी साक्ष्य इकट्ठा कर शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।


प्राप्त जानकारी अनुसार, एसपी सिटी जगदीश चंद्र का कहना है, कि पूरे मामले का जल्द खुलासा कर दिया जाएगा। सोनू गुप्ता हलवाई का काम करता था। वह तीन भाइयों में सबसे छोटा था। घटना के कुछ दिन पहले ही पति-पत्नी के बीच झगड़ा हुआ था। झगड़े के बाद पत्नी अपने मायके चली गई थी। घटना की सूचना के बाद सोनू के परिवार और रिश्तेदार भी मौके पर पहुंचे। 

बता दें, परिवार वालों का कहना है कि साजिश के तहत सोनू की हत्या की गई है। एसपी सिटी जगदीश चंद्र का कहना है कि पूरे मामले की जांच की जा रही है और जल्द हत्या का खुलासा कर दिया जाएगा। मौके पर पहुंची मृतक के पत्नी ने परिवार वालों पर ही हत्या का आरोप लगाया है।

Post a Comment

0 Comments