रामनगर से बांद्रा को जाने वाली साप्ताहिक एक्सप्रेस ट्रेन की चपेट में आकर टीडीसी कर्मचारी की कटकर मौत हो गई। इसका पता चलते ही स्वजनों में कोहराम मच गया।
उत्तराखंड : जनपद नैनीताल से एक बड़ी दुःखद ख़बर सामने आई है। ख़बर रामनगर से है। बताया जा रहा है, माल गोदाम के पास रामनगर से बांद्रा को जाने वाली साप्ताहिक एक्सप्रेस ट्रेन की चपेट में आकर टीडीसी कर्मचारी की कटकर मौत हो गई। इसका पता चलते ही स्वजनों में कोहराम मच गया। सूचना पर पहुंची पंतनगर थाना पुलिस और जीआरपी लालकुआं मौके पर पहुंच कर और घटना की जानकारी ली।
जानकारी मुताबिक़, मूलरूप से सितारगंज के ग्राम लौका निवासी 46 वर्षीय इंद्रजीत पुत्र राम रुप पत्नी, दो पुत्र और एक पुत्री के साथ टीडीसी कालोनी, पंतनगर, हल्दी में रहता था। वह तराई विकास निगम नगला के बीज विधायन संयत्र में श्रमिक था।
बताया जा रहा है कि शनिवार को वह जवाहर नगर क्षेत्र में आवश्यक कार्य से गया था। वापसी में रेलवे लाइन के किनारे-किनारे आ रहा था। इसी बीच पंतनगर रेलवे स्टेशन के मालगोदाम के पास रामनगर-बांद्रा एक्सप्रेस ट्रेन की चपेट में आ गया। इससे उसकी मौके पर मौत हो गई।
यह देख आसपास के लोगों ने पंतनगर थाना पुलिस को सूचना दी। सूचना पर एसओ पंतनगर मदन मोहन जोशी, एसआई राजेंद्र कुमार पुलिस कर्मियों के साथ घटनास्थल पर पहुंचे। इसके अलावा लालकुआं से भी जीआरपी पहुंच गई। इंद्रजीत की मौत की खबर सुनकर स्वजन भी पहुंच गए। उसकी लाश देखकर स्वजनों में कोहराम मच गया। बाद में पुलिस ने शव पोस्टमार्टम को भेज दिया।
0 Comments