ज्योति और नीरजा ने उत्तराखंड के मंदिरों और उनमें विराजमान ईश्वरों का स्तुति गान इतना सुमधुर किया है कि आप भी सुनेंगे तो भक्ति रस में डूब जाएंगे।
उत्तराखंड : देवभूमि उत्तराखंड में असंख्य देवालय हैं तो उनकी महिमा भी उसी श्रद्धा से गाई जाती है। ज्योति और नीरजा ने उत्तराखंड के मंदिरों और उनमें विराजमान ईश्वरों का स्तुति गान इतना सुमधुर किया है कि आप भी सुनेंगे तो भक्ति रस में डूब जाएंगे। प्रदेश के सीएम तीरथ रावत ने भी अपने ट्विटर हैंडल पर द्वय गायिकाओं की तारीफ करते हुए वीडियो ट्वीट किया है।
उत्तराखंड के सीएम ने अपने ट्वीट में लिखा है, देवभूमि की अद्भुत आध्यात्मिक परम्परा को दर्शाता यह मधुर गीत आप को उत्तराखण्ड के गिरी-पर्वतों में विराजमान देवस्थानों के विषय में बतलाता है। गाने वाली गायिका द्वय ज्योति जी एवं नीरजा जी को साधुवाद और शुभकामनाएं।
आप भी सुनिए
0 Comments