कोटद्वार कोतवाली क्षेत्र में एक युवक से पुलिस में भर्ती कराने के नाम पर ठगी का मामला प्रकाश में आया है। ठगी के शिकार युवक ने एक युवती के खिलाफ नामजद तहरीर पुलिस को दी है।
पौड़ी गढ़वाल : शहर कोटद्वार कोतवाली क्षेत्र में एक युवक से पुलिस में भर्ती कराने के नाम पर ठगी का मामला प्रकाश में आया है। ठगी के शिकार युवक ने एक युवती के खिलाफ नामजद तहरीर पुलिस को दी है, जिसमें युवती पर पुलिस में भर्ती कराने के नाम पर एक लाख रुपये की ठगी करने का आरोप लगाया गया है।
पुलिस को दी गई तहरीर में कोटद्वार के रतनपुर सुखरो निवासी प्रियेश बिष्ट ने आरोप लगाया कि 12 नवंबर 2018 में तड़ियाल चौक निवासी एक युवती उसे मिली थी। युवती ने खुद को पुलिस विभाग में बताते हुए उसे पुलिस में भर्ती कराने का भरोसा दिलाया।
आरोप लगाया कि युवती ने भर्ती कराने के नाम पर उससे एक लाख लिए। रुपये लेने के बाद युवती ने भरोसा दिलाया कि पुलिस की भर्ती के समय वह खुद उससे संपर्क कर लेगी। कहा कि रकम एसबीआई के चेक के रूप में दी गई थी, जो आज तक नहीं लौटाए गए। पीड़ित युवक ने पुलिस से आरोपी युवती के खिलाफ कार्रवाई करने की मांग की है। कोतवाल नरेंद्र बिष्ट ने बताया कि मामला संज्ञान में आया है। जांच की जा रही है।
0 Comments