हरिद्वार : कोरोना कर्फ्यू में धर्मनगरी में लोग इतमीनान से लगा रहे हुक्के के कश, देखें तस्वीरें

धर्मनगरी हरिद्वार में जहां एक ओर मां गंगा में लोग आस्था की डुबकी लगाने आते हैं, वहीं दूसरी ओर कुछ तस्वीरें धर्मनगरी की संस्कृति को धुंधली कर रही हैं। 


उत्तराखंड : धर्मनगरी हरिद्वार में जहां एक ओर मां गंगा में लोग आस्था की डुबकी लगाने आते हैं, वहीं दूसरी ओर कुछ तस्वीरें धर्मनगरी की संस्कृति को धुंधली कर रही हैं। दूसरे राज्य के लोग हरकी पैड़ी पर हुक्के की कश लगाते हुए दिखे। फोटो में साफ देखा जा सकता है कि किस तरह हरकी पैड़ी पर गंगा स्नान के बाद कुछ लोग इतमीनान से हुक्का पी रहे हैं। 

गौर हो कि कुछ लोगों के गंगा घाट पर अनैतिक कार्य इन दिनों चर्चा का विषय बने हुए हैं। जिम्मेदार महकमा गंगा तट पर सात्विकता के साथ हो रहे खिलवाड़ को लेकर आंखें मूंदे बैठा है। जिस स्थानीय ने यह फोटो खींची उसका कहना है कि ये लोग हरियाणा से आए हुए थे। उन्होंने पहले गंगा में स्नान किया, उसके बाद हरकी पैड़ी के महिला घाट के सामने हुक्का पीना शुरू कर दिया। 

बता दें कि, उत्तराखंड में कोरोना के कारण कर्फ्यू लगाया गया हैं। जहां सरकार द्वारा लगातार लोगों से कोरोना में अपने-अपने घरों में रहने की अपील की जा रही हैं। वहीं कुछ लोग के लिए कोरोना कर्फ्यू मनमानी के रूप में सामने नजर आ रहा है। वहीं कुछ लोग गंगा के किनारे बैठकर हुक्का पीते दिखाई दिए। लेकिन अफसोस की बात है कि जिस महकमे को इस कार्य को रोकने की जिम्मेदारी है, वह ऐसी घटनाओं पर लगाम नहीं लगा पा रहा है। 

जानकारी के मुताबिक़, Haridwar: Gateway to The God ने अपने फेसबुक वाल पर कुछ फ़ोटो शेयर किए है, जिसका कैप्शन दिया है। हरकी पैड़ी पर हुक्का गुड़गुड़ाने वालो को पुलिस ने भगाया आधे कपड़े पहनकर गंगा घाटों पर घूमना, नशा करना, गंगा दर्शन के नाम पर पिकनिक मनाने वालो पर कार्रवाई होनी चाहिए...  

Post a Comment

0 Comments