पौड़ी जिले के विकासखंड कोट में गैंडीछेड़ा झरने में डूबने से दो बच्चों की मौत हो गई। सिरोली गांव के रहने वाले हैं दोनों मृतक भाई बहन।
जनपद पौड़ी गढ़वाल से एक बड़ी दुःखद ख़बर सामने आई है। पौड़ी जिले के विकासखंड कोट में गैंडीछेड़ा झरने में डूबने से दो बच्चों की मौत हो गई। सिरोली गांव के रहने वाले हैं दोनों मृतक भाई बहन।
जानकारी के मुताबिक सिरोली गांव के रहने वाले दिव्या और अमन कुछ दिनों पहले ही अपने नाना के यहां रखूंण आए थे। गुरुवार को दोनों बच्चे अपनी बड़ी बहन के साथ कोट पास गैंतीछेड़ा में झरने में नहाने गए थे। तभी अचानक अमन का पैर फिसल गया और वो गदेरे में जा डूबा।
भाई को डूबता देख बहन दिव्या ने उसे बचाने की कोशिश की, लेकिन उसे बचाने चक्कर में वो भी गदेरे में डूब गई। मौके पर मौजूद तीसरी बहन में तत्काल मामले की सूचना ग्रामीणों को दी। ग्रामीणों ने दोनों बच्चों को गदेरे से निकालकर जिला चिकित्सालय पौड़ी पहुंचाया, जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया है।डॉक्टरों के मुताबिक बच्चों के फेफड़ों में पानी भर गया था, जिसकी वजह से उनकी मौत हो गई।
बहन को ससुराल छोड़ने गए सगे भाई समेत 5 युवकों की नदी में डूबकर मौत
अल्मोड़ा-पिथौरागढ़ की सीमा पर बहने वाली सरयू नदी में नहाने गए पांच किशोरों की मौत हो गई। मृतकों में दुल्हन का सगा और चचेरा भाई भी शामिल है। एक दिन पूर्व सेराघाट के रामपुर से एक बारात गणाईगंगोली के धौलियाइजर कूना गांव गई थी। बारात लौटने पर परंपरा के तहत दुल्हन के भाई, चचेरा भाई सहित तीन अन्य युवक दुल्हन को छोडऩे के लिए दुल्हन की ससुराल रामपुर गए थे।
जानकारी अनुसार, पांचों किशोर नदी में बने ताल में नहाने लगे और अधिक गहराई में जाने पर डूबने लगे। जिस स्थान पर किशोर नहा रहे थे वह स्थल दूर होने से लोगों की नजर में भी नहीं रहता है। इस दौरान कुछ लोगों ने किशोरों को डूबते हुए देखा। जब तक बचाने वाले पहुंचते उससे पूर्व ही किशोर नदी में डूब गए। ग्रामीणों ने इसकी सूचना सेराघाट पुलिस चौकी को दी। सूचना मिलते ही पुलिस और राजस्व टीम मौके पर पहुंची। ग्रामीणों के साथ मिल कर रेस्क्यू अभियान चलाया गया। शवों को नदी से बरामद कर लिया है।
0 Comments