गढ़वाल के श्रीनगर के कोविड अस्पताल श्रीकोट में शुक्रवार को चमोली जिले की कोरोना संक्रमित दो महिलाओं की मौत हो गई। दोनों महिलाएं रुद्रप्रयाग व चमोली जिला अस्पतालों से रेफर होकर आई थीं।
पौड़ी गढ़वाल : गढ़वाल के श्रीनगर के कोविड अस्पताल श्रीकोट में शुक्रवार को चमोली जिले की कोरोना संक्रमित दो महिलाओं की मौत हो गई। दोनों महिलाएं रुद्रप्रयाग व चमोली जिला अस्पतालों से रेफर होकर आई थीं।
जानकारी मुताबिक़, आज शनिवार को एसडीआरएफ (राज्य आपदा प्रतिक्रिया बल)की टीम ने दोनों का अंतिम संस्कार किया। कोविड अस्पताल के पीआरओ अरुण बडोनी ने बताया कि नागनाथ पोखरी (चमोली) की 64 वर्षीय महिला को 22 मई को यहां भर्ती कराया गया था।
उसको जिला अस्पताल रुद्रप्रयाग से रेफर किया गया था। 4 जून की सुबह उसकी कोविड आईसीयू में मृत्यु हो गई। लालधार गैरसैंण (चमोली) की 68 वर्षीय बुजुर्ग महिला की 4 मई की शाम को मौत हो गई। वह 26 मई को जिला अस्पताल गोपेश्वर से रेफर होकर आई थी।
हेल्थ बुलेटिन के मुताबिक, हरिद्वार, टिहरी, ऊधमसिंह नगर, रुद्रप्रयाग, बागेश्वर, चंपावत में संक्रमण दर दो से नीचे रही। वहीं, देहरादून समेत उत्तरकाशी व पौड़ी में यह दर तीन फीसद से नीचे रही। नैनीताल, चमोली व पिथौरागढ़ में संक्रमण दर कुछ अधिक, मगर पांच से नीचे रही। अल्मोड़ा एकमात्र ऐसा जिला है, जहां की संक्रमण दर पर फिलहाल अंकुश लगता नहीं दिख रहा। 31 मई से अब तक तक छह दिनों की बात करें तो अल्मोड़ा में तीन व दो जून को संक्रमण दर पांच से कम रही और बाकी चार दिन यह 10 के करीब दर्ज की गई।
0 Comments