शनिवार देर सायं थाना पौड़ी पर ग्राम प्रहरी सिरोली सुनीता देवी द्वारा सूचना दी गयी कि ग्राम सिरौली क्षेत्रान्तर्गत जंगल क्षेत्र में एक अनजान बुज़ुर्ग महिला घूम रही है। जो अपना स्पष्ट नाम पता नहीं बता पा रही है।
पौड़ी गढ़वाल : थाना पौड़ी पर ग्राम प्रहरी सिरोली श्रीमती सुनीता देवी द्वारा सूचना दी गयी कि ग्राम सिरौली क्षेत्रान्तर्गत जंगल क्षेत्र में एक अनजान बुज़ुर्ग महिला घूम रही है। जो अपना स्पष्ट नाम पता नहीं बता पा रही है।
यह भी पढ़े : कोटद्वार में लाखों की मोबाइल के साथ पुलिस के हत्थे चढ़ा चोर, भेजा जेल
जानकारी अनुसार, सूचना मिलते ही कोतवाली पौड़ी पुलिस द्वारा तत्काल मौके पर जाकर उक्त बुजुर्ग महिला को थाने पर लाकर पानी पिलाकर अपनेपन का एहसास दिला कर उक्त बुजुर्ग महिला से पूछताछ की गई तो उन्होंने बताया कि उनके गांव का नाम सीकू है। जिस संबंध में ग्राम प्रधान सीकू से जानकारी ली गई।
यह भी पढ़े : कोटद्वार में अवैध भंडारण सहित दो डंपर और एक लोडर सीज, पढ़े पूरा मामला
उन्होंने बताया कि उक्त महिला का नाम बुंदरा देवी पत्नी स्व0 गुमान सिंह निवासी ग्राम सीकू पौड़ी गढ़वाल है जो अपनी बेटी कलावती पत्नी श्री वीरेंद्र सिंह रावत निवासी ग्राम क़्यार्क सत्याखाल के साथ रहती है और मानसिक रूप से कमजोर है। तत्पश्चात उक्त महिला के दामाद श्री वीरेंद्र सिंह से संपर्क कर महिला को सकुशल उनके दामाद के सुपुर्द किया गया। पुलिस द्वारा किए गए इस नेक कार्य की बुजुर्ग महिला के परिजनों को स्थानीय जनता द्वारा भूरी भूरी प्रशंसा की गई।
यह भी पढ़े : पौड़ी गढ़वाल के शहर कोटद्वार में अवैध शराब का चल रहा गोरखधंधा
0 Comments