राखी का एक वीडियो सोशल मीडिया इंटरनेट पर ताबड़तोड़ वायरल हो रहा है। इस वीडियो में राखी बारिश देखते ही नाचने लगती हैं, वो भी पैपराजी के सामने।
मनोरंजन : बॉलीवुड की ड्रामा क्वीन कही जाने वाली राखी सावंत सोशल मीडिया पर आए दिन किसी न किसी वजह से सुर्खियों में बनी रहती हैं। राखी बिग बॉस 14 में नजर आने के बाद से ही पैपराजी की फेवरेट हो गई हैं।
वहीं, हाल ही में राखी का एक वीडियो सोशल मीडिया इंटरनेट पर ताबड़तोड़ वायरल हो रहा है। इस वीडियो में राखी बारिश देखते ही नाचने लगती हैं, वो भी पैपराजी के सामने। राखी खुद गाना भी गाती दिखाई देती हैं। राखी को इस तरह नाचते-गाते देख लोग वीडियो लेने लगते हैं तो वो तुरंत पूछती हैं कि क्या दख रहे हो तुम लोग?
बता दें, बेहद गर्मी के बीच बारिश की बूंदें देख राखी सावंत इतनी खुश हो गईं कि कैमरों की परवाह किए बिना जमकर इंजॉय करने लगीं। हाल ही में राखी सावंत का एक वीडियो सामने आया है। जिसमें वो पैपराजी से बात करती हैं और इस बीच वो बारिश देखती हैं और बिना कुछ सोचे-समझे तुरंत डांस करने लगती हैं और खुद ही गाना गाती हैं- 'टिप-टिप बरसा पानी...'। वहीं, राखी का ये अंदाज देखकर सभी वीडियो शूट करने लगते हैं तो राखी डांस बंद करते हुए झेंप पर पूछती हैं- 'क्या देखते हो तुम लोग?'। यहां देखें राखी सावंत का ये डांस-
0 Comments