सोमवार से खोलूंगा फार्मा कंपनियों की पोल, जिसकी जो मर्जी है कर लो : बाबा रामदेव

बाबा रामदेव ने फार्मा कंपनियों के खिलाफ अपनी लड़ाई की धार तेज कर दी है। उन्होंने कहा कि वह सोमवार से फार्मा कंपनियों की पोल खोलेंगे। वह पहले से कह रहे हैं।


उत्तराखंड : बाबा रामदेव ने फार्मा कंपनियों के खिलाफ अपनी लड़ाई की धार तेज कर दी है। उन्होंने कहा कि वह सोमवार से फार्मा कंपनियों की पोल खोलेंगे। वह पहले से कह रहे हैं। उनकी जो मर्जी वो कर लें। बाबा ने कहा कि दवा ही नहीं, टेस्ट और ऑपरेशन माफिया भी हैं, जो मरीजों को लूट रहे हैं। 

योग शिविर में शुक्रवार को साधकों को योगासन कराते हुए स्वामी रामदेव ने कहा कि उनकी लड़ाई गलत काम करने वालों के खिलाफ है। उन्होंने कहा कि वह अपने फेसबुक और ट्विटर अकाउंट पर जेनेरिक दवाओं की लिस्ट डालेंगे, जो मात्र दो रुपये की बिकती हैं। वहीं ब्रांडेड कंपनियों की वही दवाएं कई गुना महंगी बिकती हैं।

कुछ बुरे डाक्टर महंगी दवाएं ही मरीजों के पर्चे पर लिखते हैं। स्वामी रामदेव ने आरोप लगाया कि ब्रांडेड कंपनियों की दवाएं लिखने वाले डॉक्टर कमीशन खाते हैं। जेनरिक दवाएं न लिखकर उसी साल्ट की महंगी दवाएं लिखते हैं। इनका इस खेल को बंद करवाने के लिए कोर्ट भी जाऊंगा। 

रामदेव की तेल कंपनी ने दो महीनों में कमाए 16 हजार करोड़

भले ही योग गुरु बाबा रामदेव ने ऐलोपैथी को नॉनसेंस साइंस कहकर दुनियाभर के डॉक्टर्स को अपना दुश्मन बना लिया हो। आम लोगों के द्वारा ट्रोल किए गए हो, लेकिन एक मामले में वो बहुत ही लकी रहे हैं। उनकी ऑयल कंपनी रुचि सोया जमकर कमाई करने के साथ निवेशकों को भी फायदा पहुंचा रही है। 

दो महीने में कंपनी के शेयरों ने 93 फीसदी से ज्यादा का रिटर्न दिया है। जबकि कंपनी के मार्केट कैप में 16 हजार करोड़ रुपए से ज्यादा जुड़े हैं। जिसके पीछे कई कारण बताए जा रहे हैं। जहां रुचि सोया पतंजलि की ही बिस्कुट बनाने वाली कंपनी खरीद रही है। वहीं क्रूड पाम ऑयल की कीमत में इजाफा होने के कारण कंपनी के शेयरों में तेजी का माहौल बना हुआ है।


Post a Comment

0 Comments