क्रिस्टियानो रोनाल्डो (Cristiano Ronaldo) ने गुस्से में एक फैसला लिया और कोका कोला कंपनी को 293 अरब रुपये का नुकसान हो गया।
मशहूर पुर्तगाल के स्टार स्ट्राइकर क्रिस्टियानो रोनाल्डो (Cristiano Ronaldo) ने गुस्से में एक फैसला लिया और कोका कोला कंपनी को 293 अरब रुपये का नुकसान हो गया। घटना हंगरी के खिलाफ पुर्तगाल टीम के यूरो 2020 के मैच से पहले की है। स्टार स्ट्राइकर ने अपने सामने से कोका कोला की दो बोतलें हटा दीं और इसे बनाने वाली कंपनी कोका कोला (Coca-Cola) को करीब 3 खरब रुपये की चपत लग या।
कोका कोला की बोतल देखकर बिफरे
यूरो कप की डिफेंडिंग चैंपियन पुर्तगाल टीम के कप्तान क्रिस्टियानो रोनाल्डो (Cristiano Ronaldo) मैच से पहले की एक प्रेस कॉन्फ्रेंस में कोल्ड ड्रिंक (Cold Drink) देखकर बिफर पड़े। उन्होंने अपने सामने कोका कोला (Coca-Cola) की बोतलें देखकर नाराजगी जाहिर की। रोनाल्डो (Ronaldo) ने गुस्से में चिल्लाकर कहा, "कोल्ड ड्रिंक (Coca-Cola) नहीं, हमें पानी पीने की आदत डालनी चाहिए।" वास्तव में 36 साल के रोनाल्डो (Ronaldo) फिट रहने के लिए किसी भी तरह के कोल्ड और एयरेटेड ड्रिंक से दूर रहते हैं।
रोनाल्डो की फिटनेस डाइट के विराट कोहली भी फैन हैं
36 साल के रोनाल्डो जो अपने अनुशासित डाइट के लिए जाने जाते हैं। वह फिट रहने के लिए किसी भी तरह के कोल्ड ड्रिंक और एयरेटेड ड्रिंक से दूर रहते हैं। रोनाल्डो की फिटनेस डाइट के फैन भारतीय क्रिकेट टीम के कप्तान विराट कोहली समेत दुनिया के कई एथलीट्स हैं।
🥤👀 Cristiano Ronaldo wasn't pleased with the bottles of coke at his press conference and shouted 'drink water!'...#POR | #CR7 pic.twitter.com/QwKeyKx2II
— The Sportsman (@TheSportsman) June 14, 2021
0 Comments