कोरोना महामारी ने दुनिया भर में ऐसा कोहराम मचाया की बहुत से लोग अपनी जान गंवा बैठे, वहीं हजारों लोग बेघर हो गए। इस बीमारी ने कई लोगों के रोजगार भी छीन लिए तो कई बच्चे अनाथ हो गए।
कोरोना महामारी ने दुनिया भर में ऐसा कोहराम मचाया की बहुत से लोग अपनी जान गंवा बैठे, वहीं हजारों लोग बेघर हो गए। इस बीमारी ने कई लोगों के रोजगार भी छीन लिए तो कई बच्चे अनाथ हो गए। कोरोना जैसी बीमारी में कई लोगों ने मदद को हाथ भी आगे बढ़ाएं।
चिकित्सकों की दिन रात कोशिश से कई लोगों की जान भी बच पाई। वहीं कोरोना से अनाथ हुए बच्चों को निशुल्क शिक्षा देने में कई स्कूलों ने भी हाथ आगे बढ़ाया। इस दौरान कोटद्वार स्थित बाल भारती सीनियर सेकेंडरी स्कूल ने भी कोरोना से अनाथ हुए बच्चों को निशुल्क शिक्षा देने की घोषणा की है।
कोटद्वार के पदमपुर मोटाढांक स्थित बाल भारती सीनियर सेकेंडरी स्कूल ने मोटाढांक क्षेत्र में जरूरतमंद 29 परिवारों को राशन किट वितरित किए। साथ ही कोरोना से अनाथ हुए बच्चों को 12वीं कक्षा तक निशुल्क शिक्षा देने की घोषणा की। मोटाढांक स्थित विद्यालय परिसर में आयोजित कार्यक्रम में प्रधानाचार्य गिरिराज सिंह रावत ने क्षेत्र के चयनित परिवारों को राशन किट भेंट की।
उन्होंने कहा कि कोरोना काल भी कई लोगों का रोजगार छिन गया, जिसके कारण लोगों के समक्ष रोजी-रोटी का संकट पैदा हो गया। जबकि कई बच्चों के माता-पिता की कोरोनावायरस के कारण मृत्यु हो गई है। ऐसे में विद्यालय की ओर से उन सभी की हरसंभव मदद की जाएगी। उन्होंने कोरोना से अनाथ हुए बच्चों को 12वीं कक्षा तक की शिक्षा मुफ्त प्रदान करने और आर्थिक रुप से कमजोर मेधावी छात्र-छात्राओं की शिक्षा में मदद करने की घोषणा की। इस अवसर पर विद्यालय के प्रबंधक कुणाल रावत, गौरव जोशी, सरोजनी देवी, रीना देवी और मुकेश भंडारी आदि मौजूद थे।
0 Comments