उत्तराखंड : केंद्रीय सड़क परिवहन व राजमार्ग मंत्रालय ने मसूरी में टनल के लिए दी 700 करोड़ की सौगात

मुख्यमंत्री तीरथ सिंह रावत के दिल्ली दौरे से देहरादून लौटते ही केंद्रीय सड़क परिवहन व राजमार्ग मंत्रालय ने मसूरी में टनल के लिए 700 करोड़ की सौगात दी है। केंद्रीय सड़क परिवहन मंत्री नितिन गडकरी ने ट्वीट करके यह जानकारी दी है।


उत्तराखंड : मुख्यमंत्री तीरथ सिंह रावत के दिल्ली दौरे से देहरादून लौटते ही केंद्रीय सड़क परिवहन व राजमार्ग मंत्रालय ने मसूरी में टनल के लिए 700 करोड़ की सौगात दी है। केंद्रीय सड़क परिवहन मंत्री नितिन गडकरी ने ट्वीट करके यह जानकारी दी है। पहाड़ों की रानी मसूरी को ट्रैफिक जाम से मुक्ति दिलाने के लिए टनल निर्माण की परियोजना है, जिसे मंत्रालय से पूर्व में ही सिद्धांति को मंजूरी मिल गई थी। 

मंत्रालय ने इस परियोजना को जमीन में उतारने के लिए प्रोजेक्ट मैनेजमेंट कंसलटेंट नियुक्त कर दिया है। कंसलटेंट एजेंसी अब टनल निर्माण की डिटेल प्रोजेक्ट रिपोर्ट तैयार करेगी। केंद्रीय सड़क परिवहन एवं राजमार्ग मंत्री नितिन गडकरी ने ट्वीट करते हुए लिखा की,  'मसूरी शहर माल रोड व लाल बहादुर शास्त्री राष्ट्रीय प्रशासनिक अकादमी तक भीड़ भाड़ मुक्त व सुगम सड़क कनेक्टिविटी के लिए प्रोजेक्ट मैनेजमेंट कंसलटेंसी अवार्ड कर दी गई है। 

मसूरी टनल की लंबाई 2.74 किमी होगी, जिसके लिए सात सौ करोड़ का बजट है।' मुख्य अभियंता सीके बिरला के मुताबिक नेशनल हाईवे 707ए पर टनल निर्माण के लिए मंत्रालय ने पूर्व में ही सैद्धांतिक सहमति दे दी थी। प्रोजेक्ट मैनेजमेंट कंसलटेंसी तय करने के लिए कमेटी बनाई थी, इस कमेटी ने कंसलटेंट तय कर दिया है।

Post a Comment

0 Comments