दुःखद : गढ़वाल श्रीनगर-खिर्सू रोड पर 200 मीटर गहरी खाई में जा गिरा वाहन, एक की मौत, 3 गंभीर

गढ़वाल श्रीनगर-खिर्सू मार्ग पर बीती रात एक मैक्स वाहन 200 मीटर गहरी खाई में गिर गई। हादसे में एक व्यक्ति की मौत हो गई, जबकि तीन लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। 


पौड़ी गढ़वाल : श्रीनगर गढ़वाल से एक बड़ी दुःखद ख़बर सामने आई है। गढ़वाल श्रीनगर-खिर्सू मार्ग पर बीती रात एक मैक्स वाहन 200 मीटर गहरी खाई में गिर गई। हादसे में एक व्यक्ति की मौत हो गई, जबकि तीन लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। 

प्राप्त जानकारी के मुताबिक़, सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस और SDRF की टीम ने रेस्क्यू कर सभी को बाहर निकाला। साथ ही तीनों घायलों को बेस अस्पताल श्रीकोट में भर्ती किया गया है, जहां उनका उपचार चल रहा है।

यह भी पढ़े : पौड़ी गढ़वाल में गहरी खाई में गिरा मैक्स वाहन, 3 की दर्दनाक मौत

बता दें कि श्रीनगर-खिर्सू मार्ग पर चोरकंडी के पास बारिश होने के चलते मैक्स वाहन सड़क से 200 मीटर गहरी खाई में जा गिरी। हादसे में सोबन सिंह रावत (65), निवासी मोलठा रुद्रप्रयाग की मौके पर ही मौत हो गई। जबकि 46 वर्षीय राकेश (ड्राइवर), गजेंद्र प्रसाद और रेखा देवी गंभीर रूप से घायल हो गये।जिन्हें इलाज के लिए बेस अस्पताल में भर्ती करा दिया गया है।

यह भी पढ़े : कोटद्वार में पुलिस में भर्ती कराने के नाम पर ठगे एक लाख रुपये, पढ़े पूरा मामला

वहीं, कोतवाली प्रभारी रणवीर रमोला ने बताया कि घटना की जानकारी मिलने पर SDRF को मौके पर बुलाया गया। जहां तीन लोगों को रेस्क्यू कर अस्पताल भेजा गया। जबकि एक व्यक्ति की घटनास्थल पर ही मौत हो गयी थी। जिसका शव बरामद कर लिया गया है। वहीं इस पूरी घटना के कारणों का पता लगाया जा रहा है।

Post a Comment

0 Comments