प्रदेश के सरकारी अस्पतालों में खाली चल रहे स्टाफ नर्स के 2621 पदों के लिए भर्ती परीक्षा 15 जून को 42 केंद्रों में परीक्षा कराई जाएगी।
उत्तराखंड : प्रदेश के सरकारी अस्पतालों में खाली चल रहे स्टाफ नर्स के 2621 पदों के लिए भर्ती परीक्षा 15 जून को 42 केंद्रों में परीक्षा कराई जाएगी। प्रदेश सरकार ने इस दिन पर केंद्र की एसओपी के तहत परीक्षा आयोजित करने के लिए आवश्यक तैयारी करने के निर्देश दिए हैं।
जानकारी मुताबिक, उत्तराखंड प्राविधिक शिक्षा परिषद ने इसके लिए तैयारियां शुरू कर दी हैं। यह स्पष्ट किया गया है कि सभी अभ्यर्थियों को परीक्षा के दौरान कोरोना के लिए जारी गाइडलाइन का पूरी तरह पालन करना होगा। अभ्यर्थी छह जून यानी रविवार से परिषद की वेबसाइट से प्रवेश पत्र डाउनलोड कर सकते हैं।
प्रदेश में इस समय अस्पतालों में नर्सिंग स्टाफ की बेहद कमी चल रही है। सरकार ने इसे देखते हुए कुछ समय पहले स्वास्थ्य विभाग और चिकित्सा शिक्षा विभाग में 2621 पदों पर भर्ती करने का निर्णय लिया था। भर्ती परीक्षा की जिम्मेदारी प्राविधिक शिक्षा परिषद को सौंपी गई। इसके लिए तकरीबन 10 हजार अभ्यर्थियों ने आवेदन किया। इस परीक्षा की तिथि पहले 28 मई रखी गई। कोरोना को देखते हुए निर्णय यह लिया गया कि यह भर्ती परीक्षा केवल दो केंद्रों में कराई जाएगी।
इसके लिए परिषद की ओर से देहरादून और हल्द्वानी में भर्ती परीक्षा केंद्र भी बनाए गए। कोरोना संक्रमण की दूसरी लहर की तेजी के चलते इन दोनों केंद्रों में आवेदकों के आने में खासी दिक्कत की बातें सामने आई। इसे देखते हुए सरकार ने परीक्षा स्थगित करने का निर्णय लिया। अब कोरोना संक्रमण के मामले कुछ कम हुए हैं तो शासन ने अब दो केंद्रों के स्थान पर प्रदेश के सभी जिलों में परीक्षा कराने का निर्णय लिया।
अब शासन ने परीक्षा की तिथि 15 जून तय कर दी है। शासन के निर्देशों के क्रम में प्राविधिक शिक्षा परिषद ने इसके लिए प्रदेश के सभी जिलों में कुल 42 केंद्र बनाए हैं। संयुक्त सचिव प्राविधिक शिक्षा मुकेश पांडेय का कहना है कि परीक्षा के लिए तैयारियां चल रही हैं। परीक्षा होने के बाद जल्द से जल्द परिणाम घोषित करने का प्रयास किया जाएगा।
0 Comments