मनोरंजन : Sunny Leone ने 'लंदन ठुमकदा' सॉन्ग पर पति Daniel Weber संग यूं किया डांस, देखें वायरल Video

बॉलीवुड की ग्लैमरस एक्ट्रेस सनी लियोनी ने पति डेनियल वेबर के साथ मिलकर बनाया हुआ एक मजेदार वीडियो सोशल मीडिया पर शेयर किया है।


मनोरंजन : बॉलीवुड की ग्लैमरस एक्ट्रेस सनी लियोनी सोशल मीडिया में काफ़ी एक्टिव रहती है। उन्होंने अपने ऑफिशियल इंस्टाग्राम अकाउंट पर एक वीडियो पोस्ट किया है, जो खूब तेजी से वायरल हो रहा है। बता दें, इस विडियो में सनी लियोन के पति डेनियल वीबर भी नजर आ रहे हैं।

यह भी पढ़े : कोटद्वार की उर्वशी रौतेला के पेट में दनादन मुक्के मारता रहा शख्स, दर्द के बावूजद चुपचाप सहती रहीं, देखें वीडियो

जानकारी मुताबिक़, आपको बता दें, बॉलीवुड की ग्लैमरस एक्ट्रेस सनी लियोनी ने पति डेनियल वेबर के साथ मिलकर बनाया हुआ एक मजेदार वीडियो सोशल मीडिया पर शेयर किया है। इसमें वह कंगना रनोट के गाने लंदन ठुमकदा पर डांस करती नजर आ रही हैं। उनका यह वीडियो वायरल हो गया है और सोशल मीडिया पर काफी पसंद किया जा रहा है। सनी लियोनी इन दिनों केरल में है और वहां पर वह एक शो की शूटिंग कर रही है।


'लंदन ठुमकदा' पर सनी लियोन के ठुमके

सनी लियोनी के वीडियो शेयर करते हुए लिखा है, 'हर कोई अच्छे म्यूजिक पर डांस कर सकता है, इसका मतलब यह नहीं कि म्यूजिक सभी को अच्छा डांसर बना देता है।' कोरोना महामारी के दौरान सनी लियोनी अपने पति डेनियल वेबर संग मुंबई की सड़कों पर जरूरतमंद लोगों को खाना बांटती नजर आई थी। इस दौरान उन्होंने कई फोटो भी खिंचवाई थी।

यह भी पढ़े : बारिश में नाचने लगीं राखी सावंत, देखे वायरल वीडियो

इस बारे में बताते हुए सनी लियोनी ने एक वक्तव्य जारी कर कहा था, 'हम सभी परेशान हैं लेकिन साथ हैं। हम इस मुश्किल घड़ी से निकल सकते हैं।' सनी लियोनी के पति डेनियल ने आगे कहा था, 'घर पर काम करना बहुत चुनौतीपूर्ण हैl मैं इससे थोड़ी-थोड़ी देर में करता हूं। कभी मैं सुबह काम करता हूं, कभी शाम को। 

adsssssss

इसके अलावा कसरत करना भी मेरे लिए चुनौती बनी हुई है। मुझे तंदुरुस्त रहना अच्छा लगता है। अगर मैं ऐसा नहीं करता, तो मैं पूरा घर सिर पर उठा लूंगा। इसलिए अच्छा है कि मैं कसरत करता रहूं। सनी और मैं बच्चों को संभालने में और काम करने में बारी-बारी काम करते हैं। हम यह सुनिश्चित करते हैं कि हमें हमारा समय मिले।'

देखें वीडियो :-

Post a Comment

0 Comments