उत्तराखंड में आज शुक्रवार को कोरोना संक्रमण के 222 नए मामले सामने आए हैं। वहीं 4 मरीजों की मौत हुई है। इसके अलावा आज 451 मरीजों को ठीक होने के बाद घर भेजा गया।
उत्तराखंड : प्रदेश में आज शुक्रवार को कोरोना संक्रमण के 222 नए मामले सामने आए हैं। वहीं 4 मरीजों की मौत हुई है। इसके अलावा आज 451 मरीजों को ठीक होने के बाद घर भेजा गया।
प्रदेश में अब तक कोरोना के कुल मामलों की संख्या तीन लाख 38 हजार 288 हो गई है। इनमें से तीन लाख 22 हजार 258 लोग ठीक हो चुके हैं। वहीं, सक्रिय मामलों की संख्या घटकर 3231 पहुंच गई है। राज्य में कोरोना के चलते अब तक चुल 7017 लोगों की जान जा चुकी है।
स्वास्थ्य विभाग की ओर से जारी बुलेटिन के अनुसार, शुक्रवार को 26872 सैंपलों की जांच रिपोर्ट निगेटिव आई है। वहीं, अल्मोड़ा में 17, बागेश्वर में तीन, चमोली में सात, चंपावत में आठ, देहरादून में 63, हरिद्वार में 46, नैनीताल में 14, पौड़ी में 14, पिथौरागढ़ में 14, रुद्रप्रयाग में 12, टिहरी में 11, ऊधमसिंह नगर में 10 और उत्तरकाशी में तीन मामले सामने आए हैं।
(18 जून 2021) प्रदेश में कोरोना वायरस संक्रमित मरीजों की संख्या पहुंची 338288... आज शाम 6:00 बजे तक प्रदेश में 222 और नये मामले सामने आये।@PIBDehradun@PMOIndia@TIRATHSRAWAT@PIBHindi
— DD NEWS UTTARAKHAND (@DDnews_dehradun) June 18, 2021
@drharshvardhan
@DDNewslive pic.twitter.com/TyrlGYclHx
0 Comments