प्रदेश में कोरोना महामारी के ग्राफ में उतार-चढ़ाव जारी है। आज बुधवार को 353 नए मामले सामने आए हैं, जबकि 398 ठीक हुए हैं।
उत्तराखंड : प्रदेश में आज बुधवार को कोरोना संक्रमण के 353 नए मामले दर्ज किए गए। वहीं 6 मरीजों की मौत हुई है। इसके अलावा 398 मरीजों को आज ठीक होने के बाद घर भेजा गया।
प्रदेश में अब तक कोरोना के कुल मामलों की संख्या तीन लाख 37 हजार 802 हो गई है। इनमें से तीन लाख 21 हजार 462 लोग ठीक हो चुके हैं। वहीं, सक्रिय मामलों की संख्या घटकर 3572 पहुंच गई है। राज्य में कोरोना के चलते अब तक चुल 6997 लोगों की जान जा चुकी है।
स्वास्थ्य विभाग की ओर से जारी बुलेटिन के अनुसार, बुधवार को 24165 सैंपलों की जांच रिपोर्ट निगेटिव आई है। वहीं, अल्मोड़ा में 20, बागेश्वर में दो, चमोली में नौ, चंपावत में सात, देहरादून में 75, हरिद्वार में 94, नैनीताल में 30, पौड़ी में 27, पिथौरागढ़ में 24, रुद्रप्रयाग में 15, टिहरी में 20, ऊधमसिंह नगर में 10 और उत्तरकाशी में 20 मामले सामने आए हैं।
(16 जून 2021) प्रदेश में कोरोना वायरस संक्रमित मरीजों की संख्या पहुंची 337802... आज शाम 6:00 बजे तक प्रदेश में 353 और नये मामले सामने आये।@PIBDehradun@PMOIndia@TIRATHSRAWAT@PIBHindi
— DD NEWS UTTARAKHAND (@DDnews_dehradun) June 16, 2021
@drharshvardhan
@DDNewslive pic.twitter.com/P0H78vHTEq
0 Comments