जीतेगा उत्तराखंड : बुधवार को 3088 मरीजों ने कोरोना को हराया, 513 नए मामले आए सामने, 22 की मौत

प्रदेश में आज बुधवार को कोरोना के 513 नए मामले दर्ज किए गए। वहीं, कोरोना के एक्टिव केस की संख्या 10 हजार से नीचे पहुंच गई है। आज  22 मरीजों की मौत हुई है।


उत्तराखंड : प्रदेश में कोरोना महामारी की दूसरी लहर कमजोर पड़ गई है। कोरोना के नए मरीज कम होने के साथ ही स्वस्थ होने वालों का आंकड़ा भी अब तेजी से बढ़ रहा है, जिससे सक्रिय मामलों का बोझ भी कम होता जा रहा है। उत्तराखंड में कोरोना के सक्रिय मामले दस हजार से नीचे आ गए हैं। इससे कोविड अस्पतालों पर दबाव भी लगभग खत्म हो गया है।

प्रदेश में आज बुधवार को कोरोना के 513 नए मामले दर्ज किए गए। वहीं, कोरोना के एक्टिव केस की संख्या 10 हजार से नीचे पहुंच गई है। आज  22 मरीजों की मौत हुई है। प्रदेश में कुल मरीजों की संख्या  335478 पहुंच गई है। जबकि 313379 मरीज ठीक हो चुके हैं। 

स्वास्थ्य विभाग की ओर से जारी बुलेटिन के मुताबिक, बुधवार को अल्मोड़ा में 89, बागेश्वर में 16, चमोली में 25, चंपावत में आठ, देहरादून में 114, हरिद्वार में 79, नैनीताल में 51, पौड़ी में 35, पिथौरागढ़ में 32, रुद्रप्रयाग में 10, टिहरी में 17, ऊधमसिंह नगर में 18 और उत्तरकाशी में 19 मामले शामिल हैं।


22 और मरीजों की मौत

राज्य में 22 कोरोना संक्रमित मरीजों की मौत हुई है। इनमें सबसे अधिक 18 मौत देहरादून जिले में हुई हैं। इसके अलावा नैनीताल में दो और पौड़ी व ऊधमसिंहनगर में एक-एक संक्रमित मरीज की मौत हुई है। इसके साथ ही बैकलॉग की मौत का आंकड़ा भी लगातार जुड़ रहा है। बुधवार को भी देहरादून की 26 व टिहरी गढ़वाल की चार मौत बैकलॉग के रूप में दर्ज की गई हैं, जिसके बाद मरने वालों की संख्या 6849 पहुंच गई है, जबकि कोरोना मृत्यु दर अब 2.04 फीसद है।


Post a Comment

0 Comments