जल्द जीतेगा उत्तराखंड : आज 2531 मरीज हुए स्वस्थ, 619 नए संक्रमित, 16 की मौत, देखें स्वास्थ्य बुलेटिन

प्रदेश में कोरोना वायरस संक्रमण का गिरता ग्राफ राहत पहुंचा रहा है। आज शनिवार को 619 नए मामले सामने आए, जबकि 2531 मरीज स्वस्थ हुए।


उत्तराखंड : प्रदेश में कोरोना वायरस संक्रमण का गिरता ग्राफ राहत पहुंचा रहा है। आज शनिवार को 619 नए मामले सामने आए, जबकि 2531 मरीज स्वस्थ हुए। वहीं, 16 लोगों की मौत हुई है। प्रदेश में अब कोरोना वायरस संक्रमितों की संख्या बढ़कर 333578 हो गई है। 

वहीं, सक्रिय मामले घटकर 17305 पहुंच गए हैं। प्रदेश में अब तक 6664 मरीजों की मौत हो चुकी है। जबकि 303659 मरीज संक्रमण को मात दे चुके हैं।

स्वास्थ्य विभाग के मुताबिक, आज शनिवार को देहरादून जिले में 127, हरिद्वार में 98, नैनीताल में 83, पिथौरागढ़ में 20, टिहरी में 29, चमोली में 42, अल्मोड़ा में 118, पौड़ी में 23, रुद्रप्रयाग में 10, ऊधमसिंह नगर में 31, उत्तरकाशी में 22, बागेश्वर में 09, चंपावत जिले में 07 संक्रमित मिले हैं।

जानकारी अनुसार, वैक्सीनेशन की बात की जाए तो शनिवार को कुल 34,497 को टीका लगा। इसके अलावा प्रदेश में अभीतक 6,86,926 लोगों को वैक्सीन की दोनों डोज लग चुकी हैं। वहीं 18+ वाले 3,15,472 को अभीतक वैक्सीन का पहला टीका लग चुका है।

प्रदेेश में कोरोना की दूसरी लहर में संक्रमण की रफ्तार काबू में आ गई है। सात जिलों में संक्रमण दर पांच प्रतिशत से कम होने के साथ ही बीते दो दिनों से देहरादून और हरिद्वार जिले को छोड़ कर बाकी जिलों में प्रतिदिन सौ से कम संक्रमित मामले मिल रहे हैं। 

कोविड काल में अब तक संक्रमितों का आंकड़ा 3.33 लाख पहुंच गया है। इसमें तीन लाख से ज्यादा मरीजों ने कोरोना को मात दी है। संक्रमित मामले घटने से स्थिति काबू में हो गई है। स्वास्थ्य विभाग के दो जून तक के आंकड़ों के आधार पर उत्तरकाशी, टिहरी, देहरादून, बागेश्वर, चंपावत, हरिद्वार और ऊधमसिंह नगर जिले में संक्रमण दर पांच प्रतिशत से कम है।

Post a Comment

0 Comments