कोटद्वार : होम आइसोलेशन में कोरोना संक्रमित महिला की मौत, 17 कोरोना संक्रमित

शहर कोटद्वार और निकटवर्ती पर्वतीय क्षेत्रों में कोरोना संक्रमण तो घटा है लेकिन मौतों का सिलसिला अभी जारी है। आज सोमवार को होम आइसोलेशन में रह रही एक महिला की मौत हो गई है। वहीं 17 लोगों की रिपोर्ट पॉजिटिव आई है।


पौड़ी गढ़वाल : नगर निगम शहर कोटद्वार और निकटवर्ती पर्वतीय क्षेत्रों में कोरोना संक्रमण तो घटा है लेकिन मौतों का सिलसिला अभी जारी है। आज सोमवार को होम आइसोलेशन में रह रही एक महिला की मौत हो गई है। वहीं 17 लोगों की रिपोर्ट पॉजिटिव आई है। स्वास्थ्य विभाग ने सभी संक्रमितों को आइसोलेट कर उपचार शुरू कर दिया है।

यह भी पढ़े : कोतद्वार की खोह नदी में डूबने से एक 14 वर्षीय बालक की मौत, पढ़े पूरा मामला

जानकारी मुताबिक़, सीएमओ पौड़ी डॉ. मनोज शर्मा ने बताया कि द्वारीखाल ब्लॉक क्षेत्र की महिला (65) को बुखार और खांसी की शिकायत पर कोरोना जांच की गई थी। महिला के पॉजिटिव आने के बाद स्वास्थ्य विभाग ने उसे होम आइसोलेट कर दिया था। चार जून को उसकी हालत अधिक खराब होने पर उसने घर पर ही दम तोड़ दिया। कोरोना गाइडलाइन का पालन करते हुए मृतका का अंतिम संस्कार कर दिया गया है।

यह भी पढ़े : पौड़ी गढ़वाल के शहर कोटद्वार में अवैध शराब का चल रहा गोरखधंधा

जानकारी अनुसार, सीएमओ पौड़ी ने बताया कि सोमवार को आई कोरोना रिपोर्ट में कोटद्वार के 3 लोग, दुगड्डा के 2 लोग, द्वारीखाल ब्लाक में एक महिला, बीरोंखाल ब्लाक में 3 लोग, नैनीडांडा ब्लाक में 4 और जिले में प्रवेश करने वाले चार प्रवासी कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं। सभी संक्रमितों को होम आइसोलेट कर उन्हें कोरोना किट उपलब्ध करवा दी गई है। संक्रमितों के सीधे संपर्क में आने वाले लोगों की कोरोना जांच की जा रही है।

यह भी पढ़े : कोटद्वार में अवैध भंडारण सहित दो डंपर और एक लोडर सीज, पढ़े पूरा मामला

Post a Comment

0 Comments