जीतेगा उत्तराखंड : आज 1614 मरीज हुए ठीक, मिले 287 नए संक्रमित, 21 मरीजों की मौत, देखें स्वास्थ्य बुलेटिन

प्रदेश में शुक्रवार को कोरोना के 287 नए केस आए हैं। वहीं 1614 मरीजों ने संक्रमण को मात दी है। 21 लोगों की मौत हुई है।


उत्तराखंड : प्रदेश में कोरोना के मामले लगातार कम होते जा रहे है। बीते कुछ दिनों से जहां नए मामले काफी कम आ रहे हैं। वहीं स्वस्थ होने वालों का आंकड़ों भी तेजी से बढ़ रहा है, जिसकी वजह से एक्टिव केसों की संख्या में काफी कमी आई है। आज शुक्रवार को कोरोना के 287 नए केस आए हैं। वहीं 1614 मरीजों ने संक्रमण को मात दी है। 21 लोगों की मौत हुई है।

स्वास्थ्य विभाग की ओर से जारी बुलेटिन के अनुसार, शुक्रवार को अल्मोड़ा में 13, बागेश्वर में 15, चमोली में 11, चंपावत में 26, देहरादून में 93, हरिद्वार में 44, नैनीताल में 07, पौड़ी में 09, पिथौरागढ़ में 37, रुद्रप्रयाग में 05, टिहरी में 13, ऊधमसिंह नगर में 06 और उत्तरकाशी में 08 मामले सामने आए हैं।

प्रदेश में अब तक कोरोना के कुल मामलों की संख्या तीन लाख 61 हजार 153 हो गई है। इनमें से तीन लाख 15 हजार 235 लोग ठीक हो चुके हैं। वहीं, सक्रिय मामलों की संख्या घटकर 5277 पहुच गई है। राज्य में कोरोना के चलते अब तक चुल 6909 लोगों की जान जा चुकी है।

Post a Comment

0 Comments