जीतेगा उत्तराखंड : आज सोमवार को में मिले 296 संक्रमित, 12 की मौत, 990 हुए स्वस्थ

प्रदेश में कोरोना महामारी के ग्राफ में उतार-चढ़ाव जारी है। आज रविवार को 296 नए मामले सामने आए हैं, जबकि 990 ठीक हुए हैं।


उत्तराखंड : प्रदेश में आज सोमवार को कोरोना के 296 नए मरीज मिले और 12 संक्रमितों की मौत हो गई। दो दिनों के अंतराल के बाद राज्य में एक बार फिर बैकलॉग की मौतों का सिलसिला शुरू हुआ।  990 लोगों ने कोरोना से जंग जीती है।

स्वास्थ्य विभाग की ओर से जारी बुलेटिन के अनुसार, सोमवार को अल्मोड़ा में 21, बागेश्वर में 8, चमोली में 10, चंपावत में 07, देहरादून में 76, हरिद्वार में 64, नैनीताल में 21, पौड़ी में 11, पिथौरागढ़ में 7, रुद्रप्रयाग में 9, टिहरी में 01, ऊधमसिंह नगर में 24 और उत्तरकाशी में 37 मामले सामने आए हैं। अभी तक 6960 व्यक्तियों की मृत्यु हो चुकी है।

54 कन्टेनमेंट ज़ोन

देहरादून में कोरोना संक्रमित क्षेत्र हुए 04, हरिद्वार में 16, पौड़ी में 03, उत्तरकाशी में 07, चम्पावत में 03, चमोली में 01, टिहरी में 18, पिथौरागढ़ में 01 और अल्मोड़ा में 01 है।

64 कोरोना पॉजिटिव

हरिद्वार में कोरोना संक्रमितों का आंकड़ा एक बार फिर बढ़ा है। सोमवार को कोरोना पॉजिटिव का आंकड़ा बढ़कर 64 दर्ज किया गया जबकि कोरोना से एक व्यक्ति की जान चली गयी। जिले के विभिन्न डीसीएच और डीसीएचसी अस्पतालों में अब कोरोना संक्रमितों का आंकड़ा घटता जा रहा है। सोमवार को इन अस्पतालों में सिर्फ 60 लोग ही भर्ती हैं, जिनका उपचार जारी है। 

सरकारी आंकड़ों के अनुसार सोमवार को सीसीसी में भर्ती मरीजों का आंकड़ा 05 हो गया है। जनपद में होम आइसोलेशन में मरीजों की संख्या घटकर 380 हो गयी है, जबकि एक्टिव केस घटकर 445 पर आ गए हैं। अब तक जिले में 50370 पॉजिटिव केस सामने आ चुके हैं। विभिन्न सीसीसी से 05 लोगों को सोमवार को डिस्चार्ज कर दिया गया। बीते कई दिनों से कोरोना संक्रमित आने के बाद 128 लोगों को होम आइसोलेशन से भी अवमुक्त कर दिया गया। 

जबकि सोमवार को मौत का आंकड़ा एक दर्ज किया गया।  जिले में अब तक 15 लाख 92 हजार 676 लोगों के कोरोना जांच हेतु सैंपल लिए जा चुके हैं, जिनमें से 15 लाख 88 हजार 216 लोगों की रिपोर्ट आ चुकी है। 50 हजार 370 पॉजिटिव दर्ज किए गए हैं, जबकि 4460 लोगों की रिपोर्ट अभी प्रतीक्षा सूची में हैं। सोमवार को 4 हजार 844 लोगों की कोरोना जांच की गई। जबकि जनपद में  कंटेंमेंट जोन की संख्या 17 ही बनी हुई है।

Post a Comment

0 Comments