प्रदेश में आज गुरुवार को कोरोना के 388 नए केस आए हैं। वहीं 3242 मरीजों ने संक्रमण को मात दी है। 15 लोगों की मौत हुई है।
उत्तराखंड : प्रदेश में कोरोना के मामले लगातार कम होते जा रहे है। बीते कुछ दिनों से जहां नए मामले काफी कम आ रहे हैं। वहीं स्वस्थ होने वालों का आंकड़ों भी तेजी से बढ़ रहा है, जिसकी वजह से एक्टिव केसों की संख्या में काफी कमी आई है। आज गुरुवार को कोरोना के 388 नए केस आए हैं। वहीं 3242 मरीजों ने संक्रमण को मात दी है। 15 लोगों की मौत हुई है।
इसके अलावा 14 मरीजों की मौत पहले हुई थी, जिसकी जानकारी हॉस्पिटलों ने गुरुवार को दी है। इन 14 मौतों में से 8 देहरादून, 3 हरिद्वार और 3 टिहरी गढ़वाल में हुई है। प्रदेश में अभीतक कुल 6878 लोगों की कोरोना से मौत हो चुकी है। वहीं कुल आंकड़ों की बात करें तो प्रदेश में अभीतक कोरोना के कुल 3,35,866 मामले सामने आए है, जिसमें से 3,16,621 स्वस्थ हो चुके हैं।
स्वास्थ्य विभाग की ओर से जारी बुलेटिन के अनुसार, गुरुवार को 17872 सैंपलों की जांच रिपोर्ट निगेटिव आई है। वही, अल्मोड़ा में 24, बागेश्वर में 15, चमोली में 28, चंपावत में 14, देहरादून में 94, हरिद्वार में 56, नैनीताल में 60, पौड़ी में 14, पिथौरागढ़ में 14, रुद्रप्रयाग में 22, टिहरी में 07, ऊधमसिंह नगर में 30 और उत्तरकाशी में 10 मामले सामने आए हैं।
(10 जून 2021) प्रदेश में कोरोना वायरस संक्रमित मरीजों की संख्या पहुंची 335866... आज शाम 6:00 बजे तक प्रदेश में 388 और नये मामले सामने आये।@PIBDehradun@PMOIndia@TIRATHSRAWAT@PIBHindi
— DD NEWS UTTARAKHAND (@DDnews_dehradun) June 10, 2021
@drharshvardhan
@DDNewslive pic.twitter.com/u4WnHPZC0U
0 Comments