सोशल मीडिया वेबसाइट ट्विटर ने भारत के उपराष्ट्रपति एम वैंकेया नायडू के निजी ट्विटर अकाउंट को अनवेरिफाइड कर दिया है। जिसके तहत अब उनके ट्विटर अकाउंट से ब्लू टिक हट गया है। ये खबर आते ही ट्विटर पर 'Vice President of India' ट्रेंड होने लगा है।
राष्ट्रीय : सोशल मीडिया वेबसाइट ट्विटर ने भारत के उपराष्ट्रपति एम वैंकेया नायडू के निजी ट्विटर अकाउंट को अनवेरिफाइड कर दिया है। जिसके तहत अब उनके ट्विटर अकाउंट से ब्लू टिक हट गया है। ये खबर आते ही ट्विटर पर 'Vice President of India' ट्रेंड होने लगा है। सोशल मीडिया पर काफी लोग ट्विटर के इस कदम का विरोध कर रहे हैं।
आज शनिवार को उपराष्ट्रपति कार्यालय की ओर से सुबह लगभग 9 बजे जानकारी दी गई कि एम.वेंकैया नायडू के अधिकारिक निजी ट्विटर हैंडल से ट्विटर ने ब्लू टिक हटा लिया है। इसके कुछ घंटे बाद ही ट्विटर ने वेंकैया नायडू के ब्लू टिक को फिर से बहाल कर अकाउंट वैरिफाइड कर दिया है। कि इसे फिर क्यों बहाल किया गया है।
ट्विटर के प्रवक्ता ने वेंकैया नायडू के निजी ट्विटर हैंडल से ब्लू टिक हटाने पर अधिकारिक बयान दिया है। ट्विटर ने सफाई देते हुए कहा कि जुलाई 2020 से अकाउंट इनएक्टिवेट है। हमारी वेरिफाइड नियम के अनुसार अगर अकाउंट इनएक्टिवेट हो जाता है तो ट्विटर ब्लू टिक और वेरिफाइड स्टेटस हटा सकता है।
बता दें, ट्विटर अकाउंट के Active होने से ये मतलब है कि आप अकाउंट को पिछले छह महीनों से लगातार यूज कर रहे हैं तो मतलब पूरी तरह से एक्टिव हों। एक यूजर ने सोशल मीडिया पर लिखा, 'भारत के उपराष्ट्रपति ने 23 जुलाई 2020 के बाद कुछ भी ट्वीट नहीं किया है, जिसका अर्थ है कि उनका खाता पिछले 10 महीनों से निष्क्रिय है। ट्विटर नीति के अनुसार ब्लू टिक स्वचालित रूप से निष्क्रिय खातों से हटा दिए जाते हैं। इसलिए उपराष्ट्रपति के अकाउंट से ब्लू टिक हटा दिया गया है।'
आपको बता दें, उपराष्ट्रपति @VPSecretariat के आधिकारिक ट्विटर हैंडल पर ब्लू टिक है और इसके 9.3 लाख फॉलोअर्स हैं। जबकि वेंकैया नायडू के पर्सनल ट्विटर हैंडल पर 1.3 लाख फॉलोअर्स हैं। उपराष्ट्रपति वेंकैया नायडू के पर्सनल अकाउंट को 13 लाख लोग फॉलो करते हैं जबकि उपराष्ट्रपति वेंकैया नायडू इस अकाउंट से मात्र 11 लोगों को फॉलो करते हैं। उपराष्ट्रपति वेंकैया नायडू का इस ट्विटर अकाउंट से पिछले 11 महीने से कोई ट्वीट नहीं हुआ है। इस अकाउंट से 23 जुलाई 2020 को आखिरी बार ट्वीट किया गया था।
0 Comments