उत्तराखंड : कोरोना कर्फ्यू 29 जून तक बढ़ा, बाहरी राज्यों से उत्तराखंड आने वालों के लिए सरकार ने जारी की SOP

प्रदेश में कोरोना संक्रमण का कहर कम हो गया है, कोरोना कर्फ्यू को 29 जून तक फिर से बढ़ा दिया गया है। लेकिन पहले से काफी छूट दी गई है। 


उत्तराखंड :
प्रदेश में कोरोना संक्रमण का कहर कम हो गया है, कोरोना कर्फ्यू को 29 जून तक फिर से बढ़ा दिया गया है। लेकिन पहले से काफी छूट दी गई है। इस बार के आदेश में सभी व्यापारिक प्रतिष्ठान हफ्ते में 5 दिन खुलेंगे। पहले हफ्ते में तीन दिन खुलते थे। शनिवार-रविवार को बाजार पूर्णतया बंद रहेगा।

जानकारी मुताबिक़, जिसके बाद सरकार ने नई गाइडलाइन जारी कर दी है। आज यातायात के लिए भी सरकार की ओर से नई एसओपी जारी कर दी गई है। उत्तराखंड आने वाले लोगों के लिए इसमें कई शर्तें रखी गई हैं।

8 से 5 बजे तक खुलेंगी दुकानें

शासकीय प्रवक्ता और कैबिनेट मंत्री सुबोध उनियाल ने रविवार को कहा कि मुख्यमंत्री तीरथ सिंह रावत की अध्यक्षता में बैठक हुई। जिसमें यह फैसला लिया गया है कि कोरोना कर्फ्यू 29 जून तक जारी रहेगा, लेकिन इस बार सभी दुकान सुबह 8 से शाम 5 बजे तक खुलेंगी।

होटल-रेस्टोरेंट 50 फीसदी क्षमता के साथ खुलेंगे

होटल-रेस्टोरेंट 50 प्रतिशत डाइनिंग क्षमता के साथ खोले जाएंगे और रात्रि 10 बजे से सुबह 6 बजे तक बंद रहेंगे। बार भी 50 क्षमता के साथ खुलेंगे। समस्त सरकारी, अर्ध सरकारी, निजी कार्यालय 50 फीसदी क्षमता के साथ खुलेंगे। आवश्यक सेवाओं से सम्बंधित कार्यालय पूरी क्षमता से खुलेंगे।

सरकार ने नई गाइडलाइन जारी की 

बाहरी राज्यों से उत्तराखंड में प्रवेश करने वाले तमाम नागरिकों को 72 घंटे पहले की कोविड नेगेटिव रिपोर्ट दिखानी अनिवार्य ही रहेगी। इसके साथ ही स्मार्ट सिटी पोर्टल पर पंजीकरण भी कराना आवश्यक होगा।

जो प्रवासी अन्य राज्यों से अपने पैतृक गांव में वापसी कर रहे हैं, उन्हें यहां आकर सात दिन अपने गांव में स्थित क्वारंटाइन सेंटर में आइसोलेट होना पड़ेगा।

राज्य के ऐसे निवासियों को कोरोना नेगेटिव रिपोर्ट दिखाने की जरूरत नहीं होगी जो गढ़वाल से कुमाऊं व कुमाऊं से गढ़वाल के लिए यूपी बॉर्डर से माध्यम से यात्रा (अंतर्राज्जीय) कर रहे हैं। हालांकि उन्हें स्मार्ट सिटी पोर्टल पर पंजीकरण कराना अनिवार्य होगा।

बाहरी राज्यों से उत्तराखंड में प्रवेश करने वाले तमाम बस व टैक्सी के ड्राइवर, कंडक्टर, हेल्पर को 72 घंटे पहले की कोरोना नेगेटिव रिपोर्ट दिखाना जरूरी होगा।

सार्वजनिक परिवहन के लिए विक्रम, ऑटो सुचारू रूप से चलते रहेंगे।

राज्य के निवासी जो गढ़वाल से कुमाऊं व कुमाऊं से गढ़वाल यूपी के बॉर्डर के माध्यम से यात्रा करेंगे।

इसके अलावा देहरादून, हरिद्वार, पौड़ी गढ़वाल, नैनीताल व उधमसिंह नगर के मैदानी क्षेत्रों से पहाड़ी इलाकों में जाने के लिए कोरोना रिपोर्ट दिखाना जरूरी होगा।

Post a Comment

0 Comments