उत्तराखंड : 12 जून को प्रदेश के कई जिलों में भारी बारिश के आसार, रेड अलर्ट जारी

वहीं, आज बृहस्पतिवार को भी राज्य के उत्तरकाशी, रुद्रप्रयाग, बागेश्वर, चमोली और पिथौरागढ़ जैसे जिलों में तेज गर्जना के साथ ही हल्की से मध्यम बारिश की संभावना जताई गई है।


उत्तराखंड : प्रदेश में 12 जून को कई जिलों में भारी बारिश होने की आसार हैं। मौसम विभाग की ओर से रेड अलर्ट जारी किया गया है। वहीं, आज बृहस्पतिवार को भी राज्य के उत्तरकाशी, रुद्रप्रयाग, बागेश्वर, चमोली और पिथौरागढ़ जैसे जिलों में तेज गर्जना के साथ ही हल्की से मध्यम बारिश की संभावना जताई गई है। कुछ इलाकों में आकाशीय बिजली गिरने के साथ ही तेज बौछार की भी संभावना जताई गई है। 

मौसम विभाग के मुताबिक देहरादून व आसपास के इलाकों में आंशिक रूप से बादल छाए रहेंगे। मौसम विभाग ने आज भी हल्की से मध्यम बारिश होने की संभावना जताई है। कहीं-कहीं तेज गर्जना के साथ ही हल्की बारिश की भी संभावना जताई गई है। केरल समेत देश के दक्षिणी राज्यों और महाराष्ट्र मुंबई में मानसून की सक्रियता के चलते जहां झमाझम बारिश हो रही है, वहीं उत्तराखंड में देहरादून समेत मैदान से लेकर पहाड़ तक पिछले दो दिनों से जबरदस्त गर्मी पड़ रही है। ऐसे में बारिश से लोगों को खासी राहत मिलेगी।

Post a Comment

0 Comments