उत्तराखंड : पत्नी ने धारदार हथियार से पति पर किया वार, मौके पर हुई मौत, डेढ़ साल पहले हुई थी शादी

उत्तरकाशी के बड़कोट तहसील के हिमरौल गाँव में महिला ने धारदार हथियार से अपने पति पर वार किया। जिससे महिला के पति की मौत मौक़े पर ही हो गई।


उत्तराखंड : जनपद उत्तरकाशी के बड़कोट तहसील के हिमरौल गाँव में महिला ने धारदार हथियार से अपने पति पर वार किया। जिससे महिला के पति की मौत मौक़े पर ही हो गई। घटना की सूचना ग्रामीणों ने उपजिलाधिकारी चतर सिंह चौहान को दी। जिसके बाद राजस्व टीम मौक़े पर पहुँची ।

जानकारी के अनुसार, सोमवार की देर रात को हिमरौल गांव के जसपाल (22 वर्ष) पुत्र बच्चन सिंह राणा और उसकी पत्नी काजल के बीच विवाद हुआ। इसी विवाद में जसपाल राणा की पत्नी काजल ने अपने पति पर धारदार हथियार स वार किया। जिससे जसपाल की मौत हो गई। जानकारी के अनुसार जसपाल और काजल की शादी डेढ़ साल पहले हुई थी। 20 दिन पहले काजल ने एक बच्ची को भी जन्म दिया है। काजोल का मायका कंडीसौड टिहरी गढ़वाल में है।

नौकर से मालिक बने प्रेमी

कैटरिंग कारोबारी सोनू गुप्ता की हत्या के मामले में पुलिस ने मृतक के दोस्त को गिरफ्तार किया है। मृतक के बड़े भाई ने पुलिस को दी तहरीर में आरोप लगाया है कि सोनू सैनी ने ही उसके भाई को मौत के घाट उतारा है। बताया जा रहा है कि सोनू सैनी का मृतक की पत्नी के साथ प्रेम प्रसंग था। 

उसने ही रास्ते से हटाने के कारण सोनू गुप्ता की हत्या कर दी। जबकि पुलिस पूछताछ में मृतक की मृतक की पत्नी ने जेठ व जेठानी से हुए बच्चों के झगड़े को हत्या का कारण बताया था। स्वजनों का आरोप है कि मामला डायवर्ट करने के लिए ऐसा बयान दिया गया है। माना जा रहा है कि पुलिस जल्द ही हत्याकांड का पर्दाफाश भी कर सकती है।

उजाला नगर निवासी कैटरिंग कारोबारी सोनू गुप्ता बीते 15 साल से इस कारोबार में लगा हुआ था। सोनू गुप्ता शादी व अन्य कार्यक्रमों में खाने का ठेका लेने का काम करता था। कैटरिंग के बिजनेस में आगे चलकर सोनू सैनी भी नौकर के तौर पर सोनू गुप्ता के साथ लग गया। धीरे-धीरे उसने पूरा कारोबार समझकर अपना खुद का व्यवसाय शुरू कर लिया। इसी दौरान मृतक की पत्नी से उसका प्रेम प्रसंग भी शुरू हो गया। मृतक के बड़े भाई सर्वेश गुप्ता ने पुलिस को दी तहरीर में छोटे भाई के दोस्त को आरोपित बताते हुए प्रेम प्रसंग का जिक्र किया है।

Post a Comment

0 Comments