तीरथ कैबिनेट ने पर्यटन कारोबारियों को बड़ी राहत देते हुए इन्हें सरकार से आर्थिक मदद देने को मंजूरी दी है। सरकार नें होटल, रिजोर्ट व ढाबों के स्टाफ को पांच-पांच हजार रुपये आर्थिक सहायता दी जाएगी ।
उत्तराखंड : प्रदेश में कोरोना संक्रमण की वजह से सबसे ज्यादा प्रभाव पर्यटन कारोबारियों और होटल, रिजोर्ट व ढाबों से जुड़े कर्मचारियों पर पड़ा है। जिससे राज्य सरकार ने कोरोना संक्रमण के चलते बंद पड़े पर्यटन कारोबारियों और उससे जुड़े कर्मचारियों को बड़ी राहत दी है।
जानकारी मुताबिक़, उत्तराखंड में जो कि एक पर्यटन प्रदेश है जिसका आय का सर्वाधिक स्रोत भी पर्यटन ही है। ऐसे में तीरथ कैबिनेट ने पर्यटन कारोबारियों को बड़ी राहत देते हुए इन्हें सरकार से आर्थिक मदद देने को मंजूरी दी है। सरकार नें होटल, रिजोर्ट व ढाबों के स्टाफ को पांच-पांच हजार रुपये आर्थिक सहायता दी जाएगी, जबकि कारोबारियों को पंजीकरण व लाइसेंस नवीनीकरण में छूट दी है। इसके साथ ही टूर ऑपरेटर, एडवेंचर टूर ऑपरेटर, राफ्टिंग गाइड और यात्रा मार्ग के घोड़ा, खच्चर मालिक, कुली और रिक्शा चालकों को भी राहत दी है।
बता दें कि बुधवार को सचिवालय में मुख्यमंत्री तीरथ रावत की अध्यक्षता में हुई कैबिनेट बैठक में यह निर्णय लिया गया कि सरकार पर्यटन एवं यात्रा व्यवसाय नियमावली के अंतर्गत कारोबारियों को पंजीकरण और लाइसेंस नवीनीकरण में छूट देगी साथ ही लगभग 50,000 होटल, रिजोर्ट व ढाबों के स्टाफ को आर्थिक मदद भी देगी।
कैबिनेट मंत्री व सरकारी प्रवक्ता सुबोध उनियाल के अनुसार कैबिनेट में 14 प्रस्तावों को मंजूरी दी गई। कहा कि सरकार ने उत्तराखंड पर्यटन एवं यात्रा व्यवसाय नियमावली व अन्य विभागों में पंजीकृत पर्यटन व अन्य इकाइयों को यह लाभ देने का निर्णय लिया है। पर्यटन सेक्टरों से जुड़े सभी लोगों को यह राशि डीबीटी के जरिए दी जाएगी। इसके साथ ही होटल व पर्यटन इकाई के मालिक अपने-अपने कर्मचारियों का यह विवरण उपलब्ध कराएंगे। सभी जनपदों के जिला पर्यटन अधिकारी ऐसे कर्मचारियों की पुष्टि होने के बाद शासन से आर्थिक सहायता की मांग करेंगे।
पंजीकरण व लाइसेंस नवीनीकरण में छूट
सरकार ने पर्यटन एवं यात्रा व्यवसाय नियमावली के अंतर्गत कारोबारियों को पंजीकरण और लाइसेंस नवीनीकरण में छूट देने का निर्णय लिया है। प्रति कारोबारी को यह छूट एक हजार रुपये तक मिलेगी। इससे लगभग छह सौ से ज्यादा पंजीकृत इकाइयों को लाभ मिलने की उम्मीद है।
टूर ऑपरेटरों को मिलेंगे दस-दस हजार
पर्यटन से जुड़े टूर आपरेटरों को भी दस-दस हजार रुपये देने पर कैबिनेट ने मुहर लगाई है। प्रति फर्म के हिसाब से डीबीटी के जरिए यह भुगतान होगा। राज्य के 352 टूर आपरेटरों को इसका फायदा मिलेगा। इस पर लगभग 35 लाख से ज्यादा खर्च होने की उम्मीद है। पंजीकृत 303 एडवेंचर टूर आपरेटरों को भी यह मदद मिलेगी।
लोन का ब्याज चुकाएगी सरकार
वीर चंद्र सिंह गढ़वाली पर्यटन स्वरोजगार योजना और दीनदयाल होम स्टे योजना के अंतर्गत जिन लोगों ने बैंकों से ऋण लिया है, उनके अप्रैल, मई जून का ब्याज का भुगतान सरकार करेगी। इस पर लगभग दो करोड़ खर्चा आएगा।
राफ्टिंग गाइडों को भी मदद
राज्य में गंगा व अन्य नदियों में राफ्टिंग के कारोबार से जुड़े लोगों को भी दस-दस हजार की आर्थिक सहायता दी जाएगी। राज्य में ऐसे 631 राफ्टिंग गाइड पंजीकृत हैं। इसी तरह राफ्टिंग, एयरोस्पोर्टस लाइसेंस नवीनीकरण में भी छूट दी गई है। इस पर लगभग 63 लाख का खर्चा आएगा।
घोड़े-खच्चर व रिक्शा वालों को भी सहायता
यात्रा मार्ग और पर्यटन गंतव्यों पर चलने वाले घोड़ा, खच्चर मालिक, कुलियों, रिक्शा चालकों को भी मदद दी जाएगी। संबंधित क्षेत्रों के नगर निगम, पालिका, नगर पंचायत, जिला पंचायतों में जो पंजीकृत हैं, वे ही लाभ के दायरे में आएंगे।
कैबिनेट के अन्य फैसले
-बैंक लोन मिलने में दिक्कतें आने पर जिला विकास प्राधिकरणों के बाहर ग्रामीण क्षेत्रों में नक्शे पास कराने की सुविधा
-सामाजिक सुरक्षा के अंतर्गत सीएम वात्सल्य योजना को मंजूरी
-शिल्पकार प्रोत्साहन योजना को पांच वर्ष के लिए आगे बढ़ाई
-मुख्यमंत्री स्वरोजगार योजना का लाभ अति सूक्ष्म उद्यमों को भी मिलेगा
-सोबन सिंह जीना आयुर्विज्ञान एवं शोध संस्थान अल्मोड़ा के अधूरे काम यूपी निर्माण कर सकेगा
-केदारनाथ पुनर्निर्माण मास्टर प्लान के तहत जीएमवीएन के आठ भवनों को ध्वस्त करने की मंजूरी
-बदरीनाथ को संवारने के लिए पहले चरण में 100 करोड़ की लागत से होंगे काम
-साहूकारी विनियमन नियमावली को मंजूरी
-अमृतसर-कोलकाता इंडस्ट्रीयल कॉरिडोर में ऊधमसिंह नगर के अंतर्गत समेकित निर्माण समूह बनाए जाने को खुरपिया पार्क की एक हजार एकड़ भूमि देने की स्वीकृति
0 Comments