उत्तराखंड : महिला ने एक व्यक्ति को डॉलर का लालच देकर ठगे साढ़े 11 लाख रुपये, पढ़े पूरी खबर

प्रदेश की राजधानी में लगातार ठगी के मामले सामने आ रहे हैं। देहरादून में फेसबुक पर दोस्ती कर एक महिला ने दून के व्यक्ति को डालर भेजने का लालच देकर साढ़े 11 लाख रुपये की ठगी कर ली। 


उत्तराखंड : प्रदेश में लगातार बढ़ते ठगी के मामले चिंता का सबब बने हुए हैं। प्रदेश की राजधानी में लगातार ठगी के मामले सामने आ रहे हैं। देहरादून में फेसबुक पर दोस्ती कर एक महिला ने दून के व्यक्ति को डालर भेजने का लालच देकर साढ़े 11 लाख रुपये की ठगी कर ली। 

साइबर क्राइम पुलिस स्टेशन में अज्ञात के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया है। देहरादून के सुभाषनगर निवासी आनंद सिंह भंडारी ने पुलिस को बताया कि उनकी फेसबुक पर एक विदेशी महिला से दोस्ती हो गई। धीरे-धीरे दोनों के बातचीत शुरू हुई। महिला ने खुद को सैन्य अधिकारी बताया था। 

महिला ने आनंद सिंह से कहा कि उसके पास एक करोड़ डालर हैं, जिन्हें व्यक्तिगत कारणों से वह अपने पास नहीं रख पा रही है। महिला ने डालर आनंद सिंह को भेजने की बात कही। इसके बाद उन्हें दिल्ली एयरपोर्ट से एक व्यक्ति का फोन आया।

व्यक्ति ने खुद को कस्टम अधिकारी बताते हुए डालर प्राप्त करने के लिए अलग-अलग शुल्कों के रूप में साढ़े 11 लाख रुपये की धनराशि विभिन्न खातों में जमा करवा दी। आनंद सिंह को जब ठगी का एहसास हुआ तो उन्होंने इसकी शिकायत साइबर थाने में की। जिसके बाद साइबर क्राइम पुलिस स्टेशन में अज्ञात के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया है।

Post a Comment

0 Comments