कोरोनाकाल में आनलाइन योग के माध्यम से आमजन ने इसका खूब लाभ भी उठाया। अब 21 जून अंतरराष्ट्रीय योग दिवस पर भी अधिकांश योग संगठन आनलाइन माध्यम से योग के विभिन्न आसन करवाएंगे।
उत्तराखंड : मानसिक व शारीरिक रूप से स्वस्थ रहने के लिए योग को कारगर उपाय माना गया है। कोरोनाकाल में आनलाइन योग के माध्यम से आमजन ने इसका खूब लाभ भी उठाया। अब 21 जून अंतरराष्ट्रीय योग दिवस पर भी अधिकांश योग संगठन आनलाइन माध्यम से योग के विभिन्न आसन करवाएंगे।
अखिल भारतीय योग संगठन के राष्ट्रीय अध्यक्ष डा. राकेश प्रसाद सेमवाल ने बताया कि जूम एप के माध्यम से सभी जिलों में योगाचार्य योग का निश्शुल्क प्रशिक्षण दे रहे हैं। 21 जून को योगाचार्य सुबह एक घंटे का आनलाइन प्रशिक्षण देंगे।
भारतीय योग संस्थान उत्तराखंड के प्रांत महासचिव मोहनलाल विरमानी ने बताया कि हम भी नहीं चाहते कि कहीं भीड़ हो और शारीरिक नियमों की धज्जियां उडें, इसलिए 21 जून को इंटरनेट मीडिया पर अधिकाधिक लोग को जोड़ने का प्रयास किया जा रहा है। चंद्रबनी निवासी योगाचार्य रेखा रतूड़ी ने बताया कि योग दिवस पर इस बार सुबह के समय लाइव योग प्रशिक्षण दिया जाएगा।
0 Comments