उत्तराखंड : गुरु पूर्णिमा पर आ रहे हैं हरिद्वार, तो यह खबर आपके लिए है जरूरी, पढ़ें

गुरु पूर्णिमा पर धर्मनगरी हरिद्वार में गुरुओं की पूजा करके और उनसे आशीर्वाद लेने वाले श्रद्धालुओं को जिले के बॉर्डर पर आरटीपीसीआर की नेगेटिव रिपोर्ट दिखानी होगी। बिना रिपोर्ट दिखाएं श्रद्धालुओं को प्रवेश नहीं करने दिया जाएगा। 


गुरु पूर्णिमा के पावन अवसर पर अगर आप धर्मनगरी हरिद्वार आ रहे हैं, तो यह खबर आपके लिए बहुत जरूरी है। गुरु पूर्णिमा पर धर्मनगरी हरिद्वार में गुरुओं की पूजा करके और उनसे आशीर्वाद लेने वाले श्रद्धालुओं को जिले के बॉर्डर पर आरटीपीसीआर की नेगेटिव रिपोर्ट दिखानी होगी। बिना रिपोर्ट दिखाएं श्रद्धालुओं को प्रवेश नहीं करने दिया जाएगा। इसके साथ ही श्रद्धालुओं को पोर्टल पर रजिस्ट्रेशन भी कराना होगा। वहीं, हरिद्वार में अगर श्रद्धालुओं की संख्या बढ़ती है तो उन्हें बॉर्डर से ही वापस लौटाया जाएगा।

कांवड़ मेला स्थगित होने के बाद जिले के बार्डर पर सख्ती बढ़ा दी गई है। इसके साथ ही 24 जुलाई को गुरु पूर्णिमा का अवसर भी है। वहीं 25 जुलाई से श्रावण मास भी शुरू हो रहा है। देश के अलग-अलग कोनों में बसे भक्त गुरु पूर्णिमा पर अपने गुरु का पूजन करने के लिए धर्मनगरी आते हैं। इसके साथ ही लोग गंगा में स्नान भी करेंगे। ऐसे में इस बार गुरु पूर्णिमा पर गुरुओं से आशीर्वाद देने आने वाले भक्तों को हरिद्वार आने से पहले बार्डर पर ही आरटी पीसीआर निगेटिव रिपोर्ट दिखाकर आना होगा। वहीं, पोर्टल पर रजिस्ट्रेशन भी कराना होगा।

भीड़ बढ़ने पर बॉर्डर से ही लौटना होगा

यदि बार्डर पर श्रद्धालुओं की भीड़ बढ़ती है तो पुलिस सख्ती करते हुए उन्हें बार्डर से ही लौटा देगी। हरकी पैड़ी पर भी पुलिस सख्ती करेगी। भीड़ को अलग-अलग घाटों पर भेजा जाएगा, ताकि शारीरिक दूरी व अन्य नियमों का पालन हो सके। एसएसपी सेंथिल अवूदई कृष्णदराज एस ने बताया कि गुरु पूर्णिमा को लेकर बार्डर पर सख्ती की जाएगी।

Post a Comment

0 Comments