कोटद्वार : पुलिस ने चलाया ऑपरेशन मर्यादा और ऑपरेशन कामधेनु जन जागरूकता अभियान, पढ़ें

कोटद्वार और लैंसडाउन कोतवाली पुलिस ने ऑपरेशन मर्यादा और ऑपरेशन कामधेनु जन जागरूकता अभियान चलाया। एसएसपी पी.रेणुका देवी के निर्देश पर यह अभियान चलाया गया। 


कोटद्वार और लैंसडाउन कोतवाली पुलिस ने ऑपरेशन मर्यादा और ऑपरेशन कामधेनु जन जागरूकता अभियान चलाया। एसएसपी पी.रेणुका देवी के निर्देश पर यह अभियान चलाया गया। इस अभियान के तहत लोगों से अपने पालतू पशुओं को सड़कों पर नहीं छोड़ने की अपील की गई। इसके साथ ही पुलिस ने क्षेत्र भर में जागरूकता होर्डिंग्स भी लगाए। 

उप निरीक्षक भावना भट्ट के नेतृत्व में कोतवाली पुलिस ने लोगों को लाउडस्पीकर के माध्यम से अवगत कराया। इसमें यह बताया गया कि पशुपालक अपने पशुओं का रजिस्ट्रेशन नगर निगम में अवश्य करा लें। लैंसडौन में कोतवाल संतोष सिंह कुंवर, वरिष्ठ उपनिरीक्षक रियाज अहमद, महिला उपनिरीक्षक रचना रानी के नेतृत्व में पुलिस टीम ने गांधी चौक में लाउडस्पीकर के माध्यम से जागरूकता अभियान चलाया। कहा कि नगर में आवारा घूमने वाले पशुओं पर नियंत्रण के लिए पुलिस ने ऑपरेशन कामधेनु चलाया है। 

अभियान के माध्यम से यह बताया गया कि जो लोग पशुओं को पाल रहे हैं वे छावनी कार्यालय में उनका रजिस्ट्रेशन 30 जुलाई से पहले जरूर करवा लें। यदि कोई व्यक्ति अपने पशुओं का पंजीकरण नहीं कराता है और ऐसे पशु सड़कों पर घूमते पाए जाते हैं तो संबंधित के विरुद्ध गोवंश संरक्षण अधिनियम 2007 के तहत कार्यवाही की जाएगी।

Post a Comment

0 Comments