उत्तराखंड : नैनीताल में चार महीने में निशाद परवीन द्वारा बनाया गया तीन मंजिला अवैध मकान, पढ़े पूरा मामला

नैनीताल में एक स्कूल के पीछे निशाद परवीन द्वारा गत चार माह में तीन मंजिला अवैध मकान बना दिया गया, जिसकी भनक प्राधिकरण को नहीं लगी।


नैनीताल में एक स्कूल के पीछे निशाद परवीन द्वारा गत चार माह में तीन मंजिला अवैध मकान बना दिया गया, जिसकी भनक प्राधिकरण को नहीं लगी। अवैध निर्माणों के मामले में जिला विकास प्राधिकरण की कार्यवाही सवालों के घेरे में आ गई है। नैनीताल के मल्लीताल सीआरएसटी स्कूल के पीछे चार महीने में तीन मंजिला मकान खड़ा कर दिया गया। बीते दिनों इस समस्या को उजागर किया गया तब जाके जिला विकास प्राधिकरण की नींद टूटी। प्राधिकरण ने अवैध निर्माण तोड़ने के साथ ही भवन स्वामी और ठेकेदार के खिलाफ कोतवाली में तहरीर दी है।

मंगलवार को प्राधिकरण के एई सतीश चौहान के नेतृत्व में मल्लीताल क्षेत्र में अभियान चलाया गया। सीआरएसटी स्कूल के पीछे की ओर निशाद परवीन द्वारा बनवाया जा रहा तीनमंजिला भवन के ध्वस्तीकरण की कार्यवाही की गई। एई ने बताया कि पूर्व में चार बार भवन का निर्माण कार्य रुकवाया जा चुका है। पहले भी ध्वस्तीकरण की कार्रवाई की गई थी। ध्वस्तीकरण की कार्रवाई करने के साथ भवन स्वामी निशाद परवीन और ठेकेदार मोबिन के खिलाफ कोतवाली में तहरीर दी गई है। क्षेत्र में निर्माण कार्य सख्त कार्रवाई की जाएगी। इस दौरान सहायक अभियंता विनोद चौहान, कनिष्ठ अभियंता कमल जोशी, पूरन तिवारी, महेश जोशी, इरशाद हुसैन, केशर गोस्वामी समेत अन्य कर्मी ध्वस्तीकरण करने में जुटे रहे।

Post a Comment

0 Comments