Corona Vaccination : युवाओं को मिली बड़ी राहत, अब दूसरी खुराक के लिए ऑनलाइन बुकिंग की जरुरत नहीं, पढ़े पूरी खबर

राजधानी देहरादून में 18-44 आयुवर्ग के व्यक्तियों को अब वैक्सीन की दूसरी खुराक लेने के लिए आनलाइन स्लाट बुक कराने की जरूरत नहीं पड़ेगी।  45 साल से अधिक के व्यक्तियों के लिए आनलाइन और आनसाइट, दोनों विकल्प खुले हैं।


राजधानी देहरादून में 18-44 आयुवर्ग के व्यक्तियों को अब वैक्सीन की दूसरी खुराक लेने के लिए आनलाइन स्लाट बुक कराने की जरूरत नहीं पड़ेगी। इससे युवाओं को बड़ी राहत मिली है, क्योंकि उन्हें स्लाट बुकिंग में कई तरह की दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा था। 45 साल से अधिक के व्यक्तियों के लिए आनलाइन और आनसाइट, दोनों विकल्प खुले हैं।

मुख्य चिकित्साधिकारी डा. मनोज उप्रेती ने बताया कि 18-44 आयुवर्ग के लोग दूसरी खुराक के लिए सीधे टीकाकरण केंद्र पर जाकर आनसाइट पंजीकरण कर टीका लगवा सकते हैं। पिछले कुछ समय से यह मांग की जा रही थी कि दूसरी खुराक के लिए आनलाइन स्लाट बुकिंग की बाध्यता न रखी जाए। सीएमओ ने कहा कि सभी पात्र व्यक्तियों को वैक्सीन उपलब्ध हो और इसकी प्रक्रिया भी आसान हो, यह कोशिश की जा रही है। जिन लाभार्थियों को टीके की पहली खुराक मिल चुकी है उनको समय पर दूसरी खुराक उपलब्ध कराना प्राथमिकता है। इसीलिए दूसरी खुराक लेने वालों के लिए यह सुविधा दी जा रही है।

33 हजार से अधिक को लगी वैक्सीन

राज्य में रविवार को 311 केंद्रों पर टीकाकरण किया गया। इस दौरान 33 हजार तीस व्यक्तियों का टीकाकरण हुआ। हरिद्वार में सबसे ज्यादा सात हजार 596 व्यक्तियों को टीका लगाया गया। वहीं देहरादून में 7110 व्यक्तियों का टीकाकरण हुआ। बता दें कि अब तक राज्य में चालीस लाख 49 हजार 197 व्यक्तियों को वैक्सीन की पहली खुराक लगी है, जबकि 11 लाख 76 हजार 227 व्यक्तियों दोनों खुराक लग चुकी है। 18-44 आयुवर्ग में 17 लाख 28 हजार 862 व्यक्तियों को पहली और 42 हजार 684 व्यक्तियों को दोनों खुराक लग गई हैं।

Post a Comment

0 Comments