उत्तराखंड : चलती कार पर गिरा बोल्डर, डिग्री कॉलेज के प्रवक्ता की मौत

ऋषिकेश-बदरीनाथ हाईवे पर तोता घाटी व सौड़पाणी के बीच गुजर रही कार के ऊपर अचानक पहाड़ी से पत्थर गिरा।  हादसे में राजकीय महाविद्यालय नरेंद्र नगर के प्रवक्ता डॉ मनोज सुंद्रियाल को तुरंत ही एम्स ऋषिकेश में भर्ती करवाया गया जहां उपचार के दौरान उनकी मृत्यु हो गई।


उत्तराखंड के ऋषिकेश-बदरीनाथ हाईवे पर तोता घाटी में एक चलती कार के ऊपर पहाड़ी से पत्थर गिरने से डिग्री कॉलेज के प्रवक्ता गंभीर रूप से घायल हो गए। तोता घाटी व सौड़पाणी के बीच गुजर रही कार के ऊपर अचानक पहाड़ी से पत्थर गिरा। हादसे में राजकीय महाविद्यालय नरेंद्र नगर के प्रवक्ता डॉ मनोज सुंद्रियाल गंभीर रूप से घायल हो गए। घटनास्थल पर पहुंचे सेना के जवानों ने कार की छत को काटकर मनोज को बाहर निकाला। मनोज को तुरंत ही एम्स ऋषिकेश में भर्ती करवाया गया जहां उपचार के दौरान उनकी मृत्यु हो गई। एम्स के पीआरओ हरीश मोहन थपलियाल ने बताया कि मनोज सुंदरियाल को दुर्घटना के बाद गंभीर अवस्था में अस्पताल के ट्रॉमा सेंटर में लाया गया था। इलाज के दौरान उन्होंने दम तोड़ दिया। वहीं, कार में चालक समेत उनके बड़े भाई भी सवार थे, जो सुरक्षित हैं।

बुधवार सुबह तोताघाटी व सौड़पाणी के बीच पहाड़ी से अचानक एक भारी पत्थर वहां से गुजर रही कार के पिछले हिस्से पर गिर गया। कार की पिछली सीट पर डॉ. मनोज सुदंरियाल बैठे थे। आगे की सीट पर उनके बड़े भाई पंकज बैठे थे। पत्थर गिरने के बाद कार चालक और पंकज बाहर निकल गए लेकिन मनोज अंदर ही फंस गए। इसी दौरान ऋषिकेश की ओर जा रहे सेना के जवान वहां पहुंचे।

उन्होंने कटर से कार की छत और दरवाजे काटकर किसी तरह मनोज को बाहर निकाला। सिर में चोट लगने की वजह से मनोज बेहोशी की हालात में थे। अपनी पत्नी के साथ श्रीनगर की ओर आ रहे डेंटिस्ट अवधेश जुयाल लहूलुहान मनोज को अपने साथ एम्स की ओर ले गए। शिवपुरी में मनोज को 108 में शिफ्ट कर दिया गया। थाना प्रभारी देवप्रयाग महिपाल रावत ने बताया कि कार में सवार दोनों अन्य लोग सुरक्षित हैं।

Post a Comment

0 Comments