उत्तराखंड : पूर्व विधायक व कांग्रेस नेता अमरीश कुमार का निधन, लंबे समय से थे बीमार

कांग्रेस के वरिष्ठ नेता, पूर्व विधायक और हरिद्वार की राजनीति के स्तंभ अमरीश कुमार का निधन हो गया है। उनके निधन पर राजनीतिक गलियारों में शोक है।


कांग्रेस के वरिष्ठ नेता, पूर्व विधायक और हरिद्वार की राजनीति के स्तंभ अमरीश कुमार का निधन हो गया है। उनके निधन पर राजनीतिक गलियारों में शोक है। आपको बता दें कि पिछले कई दिनों से वे बीमार थे। कोरोना वायरस संक्रमण की दूसरी लहर के दौरान वे कोरोना की चपेट में भी आए थे। पिछले कई दिनों से बीमार चल रहे उन्हें कोरोना की दूसरी लहर मैं कोरोना संक्रमण भी हो गया था। वहीं, उनके निधन पर हरिद्वार सांसद और पूर्व केंद्रीय शिक्षा मंत्री रमेश पोखरियाल निशंक ने शोक जताया है।

भाई जी के नाम से विख्यात हरिद्वार के पूर्व विधायक व कांग्रेस नेता अमरीश कुमार का मंगलवार देर रात निधन हो गया। अमरीश कुमार को उत्तर प्रदेश विधान सभा में सर्वश्रेष्ठ विधायक का भी पुरस्कार मिला था। उन्होंने 2019 के लोकसभा चुनाव में भी हरिद्वार लोकसभा सीट से कांग्रेस के प्रत्याशी के रूप में चुनाव लड़ा था। उन्हें हरीश रावत का नजदीकी माना जाता था। आज वे हमारे बीच नहीं रहे। उनके निधन से राजनीतिक गलियारों में शोक है।

उनके करीबी राजन मेहता ने बताया कि पूर्व विधायक काफी समय से बीमार चल रहे थे। लगभग दो महीने मैक्स अस्पताल में भर्ती रहे। मंगलवार देर रात उन्होंने आखिरी सांस ली। आज उनका अंतिम संस्कार किया जाएगा।

Post a Comment

0 Comments