बड़ी खबर उत्तराखंड : शिक्षा मंत्री ने दिए निर्देश, इस दिन से खुलेंगे प्रदेश के सभी विश्वविद्यालय

कोरोना की दूसरी लहर खत्म होने की ओर है। ऐसे में प्रदेश के उच्च शिक्षण संस्थानों को खोलने की तैयारी शुरू हो गई है। प्रदेश के सभी विश्वविद्यालय 1 सितंबर से खोल दिए जाएंगे, जबकि 1 अक्टूबर से पढ़ाई शुरू होगी।


उत्तराखंड में कोरोना की दूसरी लहर खत्म होने की ओर है। ऐसे में प्रदेश सरकार द्वारा धीरे-धीरे हर क्षेत्र को खोलने की तैयारी चल रही है। कोरोना की दूसरी लहर खत्म होने की ओर है। ऐसे में प्रदेश के उच्च शिक्षण संस्थानों को खोलने की तैयारी शुरू हो गई है। प्रदेश के सभी विश्वविद्यालय 1 सितंबर से खोल दिए जाएंगे। जबकि 1 अक्टूबर से पढ़ाई शुरू होगी। शनिवार को राज्य के उच्च शिक्षा मंत्री डॉ धन सिंह रावत ने इससे संबंधित दिशा निर्देश भी जारी किए हैं।

शनिवार को राज्य के उच्च शिक्षा मंत्री डॉ धन सिंह रावत ने विश्वविद्यालयों के कुलपति, उच्च शिक्षा निदेशक और शासन के अधिकारियों के साथ बैठक की। इसके साथ ही सभी को इस दिशा में काम करने के लिए जरूरी दिशा निर्देश दिए। बैठक में यह भी तय किया गया जो भी बच्चे कॉलेज आएंगे उनका वैक्सीनेशन करवाया जाएगा। वहीं, इंटर का रिजल्ट आते ही कॉलेजों में एडमिशन की प्रक्रिया भी शुरू हो जाएगी।

फरवरी में खोले गए थे उच्च शिक्षण संस्थान 

उत्तराखंड सरकार ने फरवरी के महीने में कॉलेज और शैक्षणिक संस्थान खोल दिए थे, लेकिन बाद में कोविड -19 महामारी की दूसरी लहर के कारण फिजिकल क्लासेस को निलंबित कर दिया गया था।

Post a Comment

0 Comments