कोटद्वार में महिला के साथ दुष्कर्म और धमकाने के मामले में पुलिस ने देवी रोड स्थित एक रेस्टोरेंट के प्रबंधक अनूप नेगी निवासी घमंडपुर कोटद्वार को गिरफ्तार किया है।
कोटद्वार में महिला के साथ दुष्कर्म और धमकाने के मामले में पुलिस ने देवी रोड स्थित एक रेस्टोरेंट के प्रबंधक को गिरफ्तार किया है। बीते 17 जुलाई को पीड़ित महिला ने कोतवाली में तहरीर दी थी। पुलिस ने आरोपी को न्यायालय के समक्ष प्रस्तुत किया, जहां कोर्ट के आदेश पर उसे पौड़ी जेल भेज दिया गया है।
सीओ कोटद्वार अनिल कुमार जोशी ने बताया कि गत 17 जुलाई को सुखरो पट्टी के एक वार्ड निवासी महिला ने उसके साथ दुष्कर्म और धमकाने के मामले में एक रेस्टोरेंट के प्रबंधक के खिलाफ तहरीर दी थी। तहरीर में महिला ने बताया था कि वह मोटानगर स्थित एक रेस्टोरेंट में सफाई का काम करती थी। रेस्टोरेंट के प्रबंधक ने उसका मोबाइल नंबर मांगा और उससे बातचीत करने लगा। इसके बाद प्रबंधक ने रेस्टोरेंट में उसके साथ कई बार जबरन शारीरिक संबंध बनाए। 16 जुलाई को प्रबंधक ने उसके पति को फोन कर धमकाया और उसके साथ जातिसूचक शब्दों का प्रयोग करते हुए गाली गलौज भी की।
एसएसपी के निर्देश पर रेस्टोरेंट प्रबंधक के खिलाफ दुष्कर्म, धमकी और एससी/एसटी एक्ट में मुकदमा दर्ज कर उसकी गिरफ्तारी के लिए एसआई सुनील पवार के नेतृत्व में टीम बनाई गई। 25 अगस्त को पुलिस टीम ने आरोपी प्रबंधक अनूप नेगी निवासी घमंडपुर कोटद्वार को उसके दिल्ली स्थित आवास पर दबिश देकर गिरफ्तार किया। आरोपी प्रबंधक को कोर्ट में पेश करने के बाद कोर्ट के आदेश पर14 दिन की न्यायिक हिरासत में पौड़ी जेल भेज दिया गया है।
0 Comments