उत्तराखंड के प्रसिद्घ हास्य कलाकार घनानंद घन्ना की पत्नी इंदू देवी का लंबी बीमारी के बाद उपचार के दौरान निधन हो गया है।
उत्तराखंड के प्रसिद्घ हास्य कलाकार घनानंद घन्ना की पत्नी इंदू देवी का लंबी बीमारी के बाद उपचार के दौरान निधन हो गया है। उनके निधन से हास्य कलाकार का परिवार शोक में डूब गया है। पौड़ी व उनके पैतृक गांव गगवाड़ा में शोक की लहर छा गई है। कलाकारों व ग्रामीणों ने उनके निधन पर गहरा शोक जताया है। प्रसिद्घ हास्य कलाकार घनानंद घन्ना ने बताया कि पत्नी इंदू देवी किडनी व ह्दयरोग से पीड़ित थी।
बीती 14 अगस्त से वह इंद्रेश अस्पताल देहरादून में भर्ती थी। जहां इंदू ने दोपहर को अंतिम सांस ली। उन्होंने बताया कि इंदू से उनका विवाह वर्ष 1975 में हुआ था। कहा कि मुझे कलाकार बनाने में पत्नी का योगदान अहम है। इंदू अपने पीछे पति घनानंद, तीन बेटे व तीन बेटियों को छोड़ गई हैं। उनके निधन पर प्रसिद्घ गढ़वाली फिल्म निर्देशक गणेश वीरान, लोक गायक अनिल बिष्ट, वरिष्ठ रंगकर्मी गौरी शंकर थपलियाल, वीरेंद्र खंकरियाल के साथ ही ग्रामीणों ने गहरा दुख प्रकट किया है।
0 Comments