उत्तराखंड : वैक्सीनेशन के लिए स्लॉट बुक करने की अनिवार्यता समाप्त, पढ़े पूरी जानकारी

वैश्विक महामारी को मात देने के लिए स्लॉट बुक कराने का झंझट खत्म हो गया है। लोगों को अब स्लॉट बुक कराने के साथ ही अपनी बारी का इंतजार नहीं करना होगा।


वैश्विक महामारी को मात देने के लिए स्लॉट बुक कराने का झंझट खत्म हो गया है। लोगों को अब स्लॉट बुक कराने के साथ ही अपनी बारी का इंतजार नहीं करना होगा। स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों के मुताबिक अब टीका लगवाने वाले लोगों को आधार कार्ड लेकर टीकाकरण केंद्रों पर जाना होगा। जहां न सिर्फ उनका पंजीकरण किया जाएगा बल्कि टीका भी लगाया जाएगा।

टीकाकरण अभियान के नोडल अधिकारी व एसीएमओ डॉ. सुधीर कुमार पांडे ने बताया कि टीकाकरण र्केद्रों पर अब टीका लगवाने को लेकर मारामारी की स्थिति नहीं है। अब लोगों को पहले की तरह स्लॉट बुक कराने की भी जरूरत नहीं है। आधार कार्ड लेकर सीधे टीकाकरण केंद्र आएं और पंजीकरण करने के साथ ही टीका लगवाएं।

नोडल अधिकारी डॉ. पांडे ने बताया कि केंद्र सरकार की ओर से टीके की पर्याप्त डोज मुहैया कराने के साथ ही टीकाकरण अभियान तेज कर दिया है। आंकड़ों पर नजर डालें तो जिले में 12.10 लाख लोगों यानी 84 फीसदी लोगों को कोरोना टीके की पहली डोज लगायी जा चुकी है। मात्र 16 फीसदी लोगों को टीके की पहली डोज लगाया जाना बाकी है।

जहां तक टीके की दूसरी डोज का सवाल है तो 45 साल से अधिक 60 फीसदी लोगों को टीके की दूसरी डोज लगायी जा चुकी है। जबकि 18 से 45 साल के 30 फीसदी लोगों को टीके की दूसरी डोज लगायी जा चुकी है। नोडल अधिकारी डॉ. पांडे का कहना है कि कई भ्रांतियों के चलते लोग टीकाकरण केंद्रों पर नहीं आ रहे हैं, जो ठीक नहीं है। भ्रांतियों को मन से निकालकर लोगों को टीकाकरण के लिए आगे आना चाहिए।

Post a Comment

0 Comments