उत्तराखंड : ट्रक की चपेट में आए बाइक सवार दंपति, पति की मौत

रुड़की में ट्रक की चपेट में आने से बाइक सवार दंपति गंभीर रूप से घायल हो गए। हादसे में पति की मौत हो गई। बाइक सवार दंपति सहारनपुर स्थित मेला गुघाल में प्रसाद चढ़ाने के लिए जा रहे थे।


रुड़की में ट्रक की चपेट में आने से बाइक सवार दंपति गंभीर रूप से घायल हो गए। हादसे में पति की मौत हो गई। बाइक सवार दंपति सहारनपुर स्थित मेला गुघाल में प्रसाद चढ़ाने के लिए जा रहे थे। इतने में कुत्ते को बचाने के चलते बाइक ट्रक की चपेट में आ गई और बड़ा हादसा हो गया।

लक्सर कोतवाली क्षेत्र के रोहल्की गांव निवासी छोटा अपनी पत्नी व बच्चे के साथ मोटरसाइकिल पर सवार होकर सहारनपुर स्थित मेला गुघाल में प्रसाद चढ़ाने के लिए जा रहा था। जैसे ही वह लाठर देवा हुन गांव के समीप पहुंचा तो सामने एक कुत्ता आ गया। कुत्ते को बचाने के चलते बाइक ट्रक की चपेट में आ गई। जिससे दोनों गंभीर रूप से घायल हो गया। छोटा को रुड़की के सिविल अस्पताल ले जाया गया, जहां पर चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया। इस संबंध में थानाध्यक्ष झबरेड़ा रविंद्र कुमार ने बताया कि मृतक के स्वजन को सूचना दे दी गई है शव का पोस्टमार्टम कराया जा रहा है। पत्नी और बच्चे की हालत अब ठीक है। हालांकि, उनका उपचार अभी जारी है।

Post a Comment

0 Comments