कोटद्वार : कोटद्वार से सतपुली तक डबल लेन बनेगी सड़क, कार्य की प्रक्रिया शुरू

कोटद्वार से सतपुली तक डबल लेन सड़क के चौड़ीकरण कार्य की प्रक्रिया शुरू हो गई है। इसके लिए 200 करोड़ का बजट स्वीकृत हुआ है।


कोटद्वार से सतपुली तक डबल लेन सड़क के चौड़ीकरण कार्य की प्रक्रिया शुरू हो गई है। इसके लिए 200 करोड़ का बजट स्वीकृत हुआ है। कोटद्वार से दुगड्डा और गुमखाल होते हुए सतपुली तक 54 किमी सड़क के चौड़ीकरण के लिए एनएच प्रशासन की ओर से टेंडर की प्रक्रिया जल्द शुरू हो जाएगी। एनएच खंड, राजस्व व वन विभाग के संयुक्त सर्वे में पेड़ों की गणना का कार्य अंतिम चरण में है। 

कोटद्वार-पौड़ी नेशनल हाईवे- 534 के कोटद्वार से सतपुली के बीच सड़क चौड़ीकरण की प्रक्रिया को केंद्र सरकार की ओर से स्वीकृति मिल गई है। सड़क निर्माण का जिम्मा संभाले लोनिवि के राष्ट्रीय राजमार्ग खंड धुमाकोट सड़क चौड़ीकरण की कवायद में जुट गया है। कोटद्वार से सतपुली तक तीन चरण में कार्य होना है। पहले चरण में दुगड्डा से गुमखाल, दूसरे चरण में गुमखाल से सतपुली और तीसरे चरण में कोटद्वार से दुगड्डा के बीच एनएच का चौड़ीकरण किया जाएगा। डबल लेन के लिए प्रस्तावित चौड़ीकरण के लिए पेड़ों की गणना का कार्य चल रहा है, जो अब अंतिम चरण में है। 

वहीं कोटद्वार से दुगड्डा के बीच 16 किमी का हिस्सा वन्यजीव बाहुल्य क्षेत्र है, जिसमें वन विभाग से मंजूरी मिलनी है। इसलिए इस कार्य को तीसरे चरण में किया जाएगा। 54 किमी क्षेत्र में डबल लेन सड़क पर करीब 200 करोड़ का बजट खर्च होने का अनुमान है, जिसके लिए केंद्र की ओर से मंजूरी मिल चुकी है। एनएच खंड के अवर अभियंता अरविंद जोशी ने बताया कि कोटद्वार से सतपुली के मध्य एनएच के 54 किमी चौड़ीकरण की प्रक्रिया शुरू की गई है। गुमखाल से सतपुली के लिए शीघ्र टेंडर जारी किए जाएंगे।

Post a Comment

0 Comments