Breaking News : उत्तराखंड में धारचूला के गर्बाधार में भयंकर Landslide, सड़क समेत उतर गया पूरा पहाड़, देखें वीडियो

उत्तराखंड के धारचूला से लैंडस्लाइड का एक भयावह वीडियो सामने आया है. दरअसल,धारचूला के गर्बाधार में पूरी की पूरी पहाड़ी दरक गई. इस भूस्खलन के कारण गर्बाधार में आदिकैलाश यात्रा दल फंस गया.


उत्तराखंड के धारचूला से लैंडस्लाइड का एक भयावह वीडियो सामने आया है. दरअसल,धारचूला के गर्बाधार में पूरी की पूरी पहाड़ी दरक गई. इस भूस्खलन के कारण गर्बाधार में आदिकैलाश यात्रा दल फंस गया. इस वजह से भारत का चीन सीमा से संपर्क भी टूट गया. 4 दिनों से ये रास्ता बंद था , खुलने के 30 मिनट में फिर दरकी पहाड़ी.

https://www.facebook.com/reel/201205049428877

Post a Comment

0 Comments