उर्वशी रौतेला ने पहना मगरमच्छ वाला नेकलेस, कीमत जानकर हो जायेंगे हैरान

एक्ट्रेस उर्वशी रौतेला ने अपने कान्स लुक से सभी को हैरत में डाल दिया. रेड कार्पेट पर जब उर्वशी पहुंची तो उनकी ड्रेस से ज्यादा मगरमच्छ वाले नेकलेस की चर्चा होने लगी.


उर्वशी रौतेला बीते रोज़ पिंक रंग की खूबसूरत गाउन में कान्स फिल्म फेस्टिवल में शामिल होने पहुंची थीं. एक्ट्रेस जब वहां पहुंचीं तो हमेशा की तरह लोगों की उन पर निगाहें जम गईं. मगर इस बार कुछ अलग था. उर्वशी ने गले में एक नेकलेस पहना था और ये कोई आम नेकलेस नहीं था, बल्कि उन्होंने क्रोकोडाइल यानी दो मगरमच्छ के डिज़ाइन वाला नेकलेस पहना हुआ था. अब उर्वशी की इस ज्वैलरी की कीमत भी सामने आ गई है.

उर्वशी को गले में मगरमच्छ वाली ज्वैलरी पहनना भारी भी पड़ा. जैसे ही उनकी तस्वीरें 76वें कान्स फिल्म फेस्टिवल से सामने आईं, सोशल मीडिया पर उन्हें ट्रोल किया जाने लगा. कई लोग इस क्रोकोडाइल नेकलेस को छिपकली समझ गए. सोशल मीडिया पर जमकर उर्वशी का मज़ाक उड़ाया गया.

200 करोड़ है नेकलेस की कीमत

लोग भले ही उर्वशी को इस तरह की ज्वैलरी पहनने को लेकर ट्रोल कर रहे हैं, लेकिन इसकी कीमत और खासियत हैरान करने वाली है. रिपोर्ट्स की मानें तो इसकी कीमत करीब 200 करोड़ रुपये है. ये नेकलेस फ्रांस की लग्ज़री फर्म कार्टीयर ने बनाई है और इसको सिर्फ बनाने पर ही कंपनी ने करीब 20 मिलियन यूरो यानी 179 करोड़ रुपये खर्च किए हैं.

ओरिजिनल नेकलेस कार्टियर ब्रांड के आउटस्टैंडिंग कलेक्शन एंटीक ज्वैलरी का पीस है. इस नेकलेस को पहली बार साल 2018 में पेश किया गया था. इस नेकलेस के एक मगरमच्छ को बनाने में ही एक हज़ार से ज्यादा कट फैंसी येलो डायमंड्स का इस्तेमाल किया गया है. इसमें 18 कैरेट येलो गोल्ड का भी इस्तेमाल है.




Post a Comment

0 Comments