Uttarakhand Board 10th-12th Result 2023 Update: इस साल प्रदेश भर के 2,59,439 विद्यार्थियों ने बोर्ड परीक्षा दी थी। इसमें हाईस्कूल में एक लाख 32 हजार और इंटरमीडिएट की परीक्षा में एक लाख 27 हजार परीक्षार्थी शामिल हुए थे।
उत्तराखंड बोर्ड की तरफ से 10वीं-12वीं का रिजल्ट ऑफिशियल वेबसाइट पर 25 मई यानि कि आज घोषित किया जाएगा। रिजल्ट जारी होने के बाद छात्र ऑफिशियल वेबसाइट पर जाकर चेक कर सकेंगे। रिजल्ट uaresults.nic.in या ubse.uk.gov.in पर जारी किया जाएगा। रिजल्ट के संबंध में जानकारी देते हुए बोर्ड के एक अधिकारी ने मीडिया को बताया कि रिजल्ट सुबह 11 बजे जारी किया जाएगा।
इस साल 10वीं की परीक्षा 17 मार्च और 6 अप्रैल के बीच हुई थी और परीक्षा एक ही पाली में सुबह 10 बजे से दोपहर 1 बजे तक हुई थी। 12वीं की परीक्षा 16 मार्च और 6 अप्रैल के बीच हुई थी। 2022 में यूबीएसई ने 6 जून को कक्षा 10 बोर्ड का परिणाम घोषित किया और परीक्षाएं 28 मार्च से 19 अप्रैल तक कोविड-19 सावधानियों को ध्यान में रखते हुए आयोजित की गईं। कक्षा 10 की परीक्षाओं में कुल 1,29,778 छात्र उपस्थित हुए और बोर्ड द्वारा कुल 77.74 उत्तीर्ण प्रतिशत दर्ज किया गया।
12वीं कक्षा में कुल 1,13,164 छात्र 12वीं की परीक्षा में शामिल हुए थे। लड़कियों का पास प्रतिशत 85.38 प्रतिशत रहा जबकि लड़कों का पास प्रतिशत 79.74 प्रतिशत रहा। वहीं, 2020 में छात्रों को आंतरिक मूल्यांकन के आधार पर प्रमोट किया गया था।
ऐसे चेक कर सकेंगे रिजल्ट?
- सबसे पहले ऑफिशियल वेबसाइट पर जाएं।
- इसके बाद रिजल्ट लिंक पर क्लिक करें।
- पर्सनल डिटेल्स डिटेल्स दर्ज करके सबमिट करें
- उत्तराखंड बोर्ड 10वीं-12वीं का रिजल्ट सामने होगा।
- रिजल्ट की एक प्रति डाउनलोड कर अपने पास रख लें।
0 Comments